नई दिल्लीXiaomi ने 2021 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की है। चीनी कंपनी ने नई फाइनैंशल रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कंपनी ने साल की दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल की तिमाही में 64 फीसदी की बढ़त रिकॉर्ड की है।पैन में गलत नाम और जन्मतिथि घर बैठें फटाफट कराएं सही, जानें E-Pan कार्ड पाने का तरीका चीनी टेक दिग्गज ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अपने ब्लॉग पर यह रिपोर्ट हासिल की है। कंपनी के सीईओ ली जुन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस रिपोर्ट से जुड़े आंकड़े शेयर किए हैं। जून 2021 में खत्म हुई तिमाही में शाओम ने 2020 की इसी तिमाही की तुलना में 64 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। इसके अलावा, पिछले साल की तुलना में कंपनी की ग्रोथ 80 फीसदी ज्यादा बढ़ी। ब्रैंड ने यह भी जानकारी दी कि स्मार्टफोन बिजनस का रेवेन्यू 9.1 बिलियन यूएस डॉलर रहा।कंपनी ने दूसरी तिमाही में 52.9 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री के साथ जबर्दस्त कमाई की। इसके साथ ही शाओमी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता बन गई। 2021 की दूसरी तिमाही में शआओमी ने कुल 87.8 बिलियन युआन (करीब 13.5 बिलियन यूएस डॉलर) का रेवेन्यू और 6.3 बिलियन युआन (करीब 971 मिलियन यूएस डॉलर) का नेट प्रॉफिट अर्जित किया। इसके साथ ही कंपनी ने दूसरी तिमाही में कुल 52.9 मिलियन यूनिट शिप की जिनमें से 12 मिलियन प्रीमियम ग्रेड फ्लैगशिप फोन थे।शाओमी 22 देशों में IoT प्रॉडक्ट और सर्विसेज ऑफर करती है। पहली बार यूरोप और साउथईस्ट एशिया में इसने बंरर 1 रैंक हासिल की है। कंपनी ने ओवरसीज में IoT और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स में पिछले साल की तुलना में इस बार 93.8 फीसद रेवेन्यू ज्यादा अर्जित किया। वहीं इंटरनेट सर्विसेज रेवेन्यू में 96.8 फीसदी का इजाफा हुआ। बता दें कि मौजूदा तिमाही में कंपनी ने भारी निवेश किया है जो पिछले साल की तुलना में 56.5 फीसद ज्यादा है।