नई दिल्ली। आजकल भारत में लोग फिटनेस को लेकर ज्यादा सजग हो गए है जिसके चलते भारत में स्मार्टवॉचेज और स्मार्ट बैंड्स की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है। इसी मांग को देखते हुए कंपनियां कई तरह के स्मार्टबैंड्स और स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही हैं। इसी रेस में Zebronics भी शामिल हो गया है। बता दें कि कंपनी ने भारत में ZEB-FIT7220CH नाम से एक स्मार्ट फिटनेस वॉच लॉन्च की है। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। यह एक स्मार्ट फिटनेस वॉच है। यह कई कलर्स में उपलब्ध कराई गई है। इसमें ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसका एक लिमिटेड एडिशन मेटल स्ट्रैप भी है। यह Amazon पर उपलब्ध है।Zebronics ZEB-FIT7220CH के फीचर्स:Zebronics ZEB-FIT7220CH को स्क्वार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 4.4cm स्क्रीन दी गई है जिसके चलते इसे आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। यह स्लिम लुक के साथ आती है। यह फुल टच क्र्ीन के साथ आता है। इसका डिजाइन बेहद ही शानदार है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है जिसके जरिए कॉल्स की जा सकती हैं और कॉल्स रिसीव भी कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच IP67 वॉटरप्रूफ के साथ आता है। यह स्मार्ट फिटनेस वॉच आज के परिवेश के हिसाब से बनाई गई है। इसमें कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें रियल-टाइम ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैच्यूरेशन Sp02 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, डिस्टेंस ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर सेडेंट्री रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कॉलर आईडी/कॉल रिजेक्ट, अलार्म क्लॉक, रिमोट कैमरा शटर और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें 7 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, बैटमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल शामिल है। इससे पहले Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्ट फिटनेस वॉच लॉन्च की थी जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। यह ऑक्सीजन सैचुरेशन (Sp02) और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच एक मजबूत स्ट्रैप के साथ एक राउंड डिजाइन के साथ आती है। इसमें टच कंट्रोल के साथ 3.3cms का स्क्रीन साइज दिया गया है। आजकल के परिवेश के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है। यह स्मार्ट फिटनेस वॉच ब्लड ऑक्सीजन सैच्यूरेशन (SpO2), ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल है। इस फिटनेस वॉच फीचर्स की बात करें तो इसमें पेडोमीटर, कैलोरी काउंट, डिस्टेंस ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, सेडेंट्री रिमािंडर, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल्स, कॉलर आईडी, कॉल रिजेक्ट, रिस्ट सेंसर, कॉल फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में आप अगर अपने फोन को इस स्मार्ट फिटनेस बैंड से कनेक्ट करते हैं तो अपने फोन के कैमरा शट और म्यूजिक जैसे फीचर्स को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं।