अंग्रेजी को लेकर फिर शर्मिंदा हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर बेशर्मी की हद पार कर दी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की अंग्रेजी अक्सर चर्चा में रहती है। कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर उनकी खराब अंग्रेजी को लेकर मजाक उड़ाया गया। ऐसा ही एक नया मामला हसन अली और शादाब खान को लेकर सामने आया है, जिसके कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खराब अंग्रेजी के कारण एक बार फिर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। सोशल मीडिया पर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैन ने ही उनका मजाक उड़ाया है।दरअसल पूरा मामला यह है कि शादाब ने अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मॉडलिंग स्किल बेहतर? अपने टीम मेट्स से सीख रहा हूं।’ शादाब खान ने अंग्रेजी में जो कैप्शन लिखा उसमें कई स्पेलिंग मिस्टेक था। वहीं शादाब के इस पोस्ट पर हसन अली का भी रिएक्शन आया और उन्होंने उनकी तारीफ कर दी।हालांकि इस बीच एक अली हसनैन शाह नाम के एक यूजर ने शादाब की गलती पकड़ ली और ट्वीट कर लिखा, ‘ईश्वर के लिए हसन अली, आप एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, पीसीबी आप अपने खिलाड़ियों को सिखाइए की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।’फिर क्या था, शादाब खान को हसनैन शाह की बात बुरी लग गई और ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा, ‘मेसी इंग्लिश ना बोला ठीक, विदेशों के प्लेयर इंग्लिश में ऐसे ही बात करते हैं ठीक, लेकिन हमें चाहिए कि हम नेचुरल ना रहे फेक पर्सनैलिटी बना ले। भाई मुझे तो अपने कल्चर और मजाक में कोई शर्म नहीं है। अल्लाह सबको खुश रखे और दुसरों की खुशी में खुश रखे।’सिर्फ हसन अली और शादाब खान ही नहीं, ‘शान मसूद भी इस पूरे बातचीत में कूद पड़े। शान मसूद ने लिखा, दूसरे को गिराना और अपने आप को अच्छा या ऊंचा दिखाने के लिए हमारा नेशनल हॉबी बन गया है। जैसे हो वैसे रहो।’इस पर हसन अली ने लिखा, ‘भाई हम जैसे हैं वैसे ही रहेंगे।’बता दें कि हाल ही में हसन अली लंका प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी है। ऐसे में उनका एशिया कप में खेलना अब संदिग्ध है जबकि विश्व कप में भी खेलना तय नहीं है।Asia cup 2023: एशिया कप के लिए बन चुका है मास्टर प्लान, इन खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर, द्रविड़ चुनेंगे टीमJasprit Bumrah: पहले से और अधिक खतरनाक हो गए जसप्रीत बुमराह, इन दो घातक हथियार के साथ की है वापसीLasith Malinga: मुंबई इंडियंस में हुई लसिथ मलिंगा की वापसी, IPL 2024 के लिए मिली है यह बड़ी जिम्मेदारी