Karun Nair: चहल के बाद अब यह भारतीय सूरमा भी खेलेगा काउंटी क्रिकेट, टीम इंडिया के लिए ठोक चुका है तिहरा शतक – karun nair playes county cricket for northamptonshire 3 matches

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने इस सीजन में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर से करार किया। भारत के लिए छह टेस्ट खेलने वाला यह 31 वर्षीय खिलाड़ी सैम वाइटमैन की जगह लेगा जो ऑस्ट्रेलिया लौट गये हैं।नायर ने एक बयान में कहा, ‘मैं नार्थम्पटनशर से जुड़ने और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हूं। ’ उन्होंने कहा, ‘आप काउंटी क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सुनते हो और मैं जानता हूं कि पृथ्वी शॉ जब टीम के साथ थे, उन्होंने काफी लुत्फ उठाया था इसलिये काउंटी में खेलने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। ’World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए रोहित सेना में कौन-कौन है शामिलउन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के लिये योगदान दे सकूं। ’ जोधपुर में जन्में करुण नायर शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंच गए और रविवार को वारविकशर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वह नार्थम्पटनशर से जुड़ जाएंगे। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाकर हासिल की थी।ऐसा रहा है करुण नायर का करियरकरुण नायर ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। नायर ने खेले गए 6 टेस्ट में 62.3 की औसत से 376 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 23 की एवरेज से 46 रन बनाए हैं। वहीं नायर आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। करुण ने अब तक आईपीएल में कुल 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.7 की औसत से 1496 रन ठोके हैं। उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग में 10 अर्धशतक हैं। करुण आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइ़डर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।World Cup में नहीं मिली जगह तो युजवेंद्र चहल ने ‘छोड़ा भारत’, अब इस टीम से खेलते नजर आएंगेAsia Cup 2023: फिर ईशान किशन के साथ होगी नाइंसाफी, राहुल के लौटते ही करुण नायर की तरह फेंक दिया जाएगा बाहर?Mitchell Starc: आईपीएल में फिर लौटेगा रफ्तार का सौदागर, नीलामी में टूट सकते हैं बड़े-बड़े रिकॉर्ड