नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। टीम की एक के बाद एक लगातार सीरीज चल रही है। हाल ही में भारत, वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा था। लेकिन अब फ्लोरिडा से टीम इंडिया सीधा आयरलैंड पहुंचेगी। क्योंकि अब टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज आयरलैंड के साथ खेलने वाली है। इस टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। चोट के बाद बुमराह लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं अब आयरलैंड के लिए भारतीय प्लेयर्स भी रवाना हो गए हैं।आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडियाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आयरलैंड के लिए रवाना हुए कुछ प्लेयर्स की तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो में टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। दोनों ही तेज गेंदबाज काफी समय से चोटिल थे। वह अब आयरलैंड सीरीज से कमबैक करने जा रहे हैं। इनको देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्सटाइटेड हैं। इसके अलावा शिवम दुबे भी लंबे समय के बाद भारतीय शर्ट में दिखे। वॉशिंगटन सुंदर, आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भी शेयर की गई फोटोज में नजर आए। रिंकू और जितेश इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।IND vs WI: वेस्टइंडीज को 5वें टी20 में टक्कर भी नहीं दे पाई हार्दिक सेना18 अगस्त से शुरू होगी सीरीजआपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच का आयोजन किया जाएगा।पहला टी20, भारत vs आयरलैंड, 18 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियमदूसरा टी20, भारत vs आयरलैंड, 18 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियमतीसरा टी20, भारत vs आयरलैंड, 18 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियमआयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाडजसप्रीत बुमराह (कप्तान), रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।VVS Laxman: आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे लक्ष्मण-द्रविड़, बिना हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया, 8 साल बाद होगा ऐसा IND vs WI: आयरलैंड दौरे पर बुमराह का साथी बनेगा यह पेसर, 1 साल बाद वापसी कर कहर बरपाने को तैयार दो देशों के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला दुनिया का एकमात्र क्रिकेटर, क्या आप इसे जानते हैं?