नई दिल्लीविश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर पैसों की बरसात हो गई। विजेता टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली। साथ ही ट्रॉफी के तौर पर टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी दी गई। ये चैंपियनशिप गदा हर साल टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती रही है। अब चैंपियन कीवी खिलाड़ी इस गदा को इंसानी दर्जा दे चुके हैं।प्लेन में दी गई सीटन्यूजीलैंड लौटते वक्त खिलाड़ियों ने फ्लाइट में गदा को एक खास सीट दी। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में, वरिष्ठ गेंदबाज टिम साउदी ने गदा को उस फ्लाइट में ढोया जो विलियमसन की सीट पर रखी गई थी। यह तस्वीर इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हुई। इतना ही नहीं गदा का नाम माइकल मेसन रखा गया है, जिसने भी इस बारे में सुना चौंक गया।गदा का नाम रखा माइकल मेसनस्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को खास इंटरव्यू दिया, जिसमें वह टेस्ट गदा के निकनेम के बारे में खुलासा करते हैं। बोल्ट ने बताया कि गदा को पहले ही कई निकनेम दिए जा चुके हैं। मुझे लगता है कि माइकल मेसन उससे लिपटे हुए हैं। दरअसल, मेसन पूर्व कीवी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सिर्फ ही टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन 26 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। माइकल मेसन 2007 वर्ल्ड टी-20 टीम का भी हिस्सा थे।न बल्लेबाज चले और न रंग में थे बोलर्स….अब टीम इंडिया में बड़े बदलाव तयसिंगापुर के रास्ते न्यूजीलैंड लौटी टीमफाइनल में भारत को आठ विकेट से हराने वाली कीवी टीम सिंगापुर के रास्ते स्वदेश पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन हो गई। प्लेइंग इलेवन के चार सदस्य कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, सलामी बल्लेबाज डिवोन कॉन्वे और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम टी-20 ब्लास्ट खेलने के लिए इंग्लैंड में ही रूके हैं। टीम के बाकी 11 सदस्य और सहयोगी स्टाफ के आठ सदस्य शनिवार सुबह न्यूजीलैंड पहुंच गए।वर्षाबाधित रहा फाइनल मुकाबला18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे।