नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई के एतराज के बाद पीसीबी के हाथ-पांव फूल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी। टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर हो। दूसरी ओर पाकिस्तान भी मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है। धमकी दे रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो वो भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं जाएंगे। इस मसले पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन औऱ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी आमने-सामने आ चुके हैं।अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां नहीं जाएंगे तो वे कहेंगे कि वे भी हमारे यहां नहीं आएंगे। वैसे मुझे पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा। एशिया कप को श्रीलंका में स्थानांतरित किया जा सकता है। यह 50 ओवर के विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण लीड-अप है। दुबई में कई टूर्नामेंट हो चुके हैं। अगर इसे श्रीलंका ले जाया जाता है तो मुझे भी खुशी होगी।’पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से पूरे मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, ‘आईसीसी को सामने आना चाहिए। इस मामले को निपटाना चाहिए। इससे पहले कि वे बीसीसीआई के आगे कुछ नहीं कर पाए। इंडिया अगर आंख दिखा रहा है, या इतना कड़ा स्टैंड ले रहा है तो उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, इसलिए वे इस तरह की बात कर पा रहा है, वरना उनकी हिम्मत नहीं होती।’समा टीवी के साथ बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी आगे कहते हैं कि, ‘मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे? मैं यह कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पाएगा। इस मुद्दे को अब मार्च में दुबई में एसीसी की बैठक के दौरान उठाया जाएगा।IND vs AUS: केएल राहुल को और मौके मिलने चाहिए, समझें इन फॉर्म शुभमन गिल को क्यों करना पड़ेगा और इंतजार?