नई दिल्लीआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs NZ WTC Final 2021) के विजेता का आज ऐलान हो जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस समय साउथम्प्टन के ऐजिस बाउल स्टेडियम (Ageas Bowl) में खिताबी मुकाबले में आमने सामने हैं। पिछले 5 दिनों में बारिश और खराब रोशनी की वजह से कई घंटे का खेल प्रभावित हुआ। मैच आज रिजर्व डे में पूरा किया जा रहा है। साउथम्प्टन में भारी बरसात के कारण दिन के पहले और चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया जबकि दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से पूरे ओवर का खेल नहीं हो पाया। पाचों दिन में कुल 221 ओवर का खेल हुआ है।Scorecard साउथम्प्टन में खिली धूपबहरहाल, आज अगर मौसम की बात करें तो साउथम्प्टन (Southampton weather updates) में तेज धूप खिली हुई है। ऐसे में मैच के तय समय से शुरू होने की उम्मीद है। बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि पिछले पांच दिनों के मुकाबले आज यानी मंगलवार को आसमान बिल्कुल साफ है और मैच के लिए मौसम अनुकूल है।भारत ने 5वें दिन 2 विकेट पर 64 रन बनाए 5वें दिन के स्टंप्स तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 30 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली (8) , जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं।IND vs NZ WTC Final : क्या रिजर्व डे में निकलेगा नतीजा, मौसम भी देगा साथ, कोहली-पुजारा पर दारोमदारदोनों ओपनरों शुभमन गिल (8) और रोहित शमा (30) को टिम साउदी ने LBW आउट कर भारत पर दबाव बढ़ा दिया है। हालांकि, टीम इंडिया के पास 32 रनों की बढ़त है। छठे दिन भारत की कोशिश होगी कि तेजी से रन बनाकर सुरक्षित टारगेट कीवी टीम को दे और फिर उसे ऑलआउट करने की कोशिश करे।Ind vs NZ WTC Final Live: बारिश ने चौथे दिन का खेल किया रद्द, आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंदशमी, ईशांत और अश्विन की धांसू बोलिंगशमी (76/4) ने ‘सीम’ का अच्छा इस्तेमाल करके अपनी फुललेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दिया जबकि ईशांत शर्मा (48/3) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन (28/2) और रविंद्र जडेजा (20/1) ने भी विकेट लिए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने निराश किया। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल देर से शुरू हुआ और इसमें 23 ओवर किए गए जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 34 रन बनाए और इस बीच तीन विकेट गंवाए।Ind vs NZ WTC Final Live: खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म, न्यूजीलैंड का स्कोर 101/2विजेता टीम को मिलेगा 12 करोड़ रुपयेविश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे जो भारतीय करेंसी में लगभग 12 करोड़ रुपये होते हैं। रनरअप के खाते में लगभग 6 करोड़ रुपये आएंगे। मुकाबला ड्रॉ या टाई होने पर प्राइज मनी दोनों ही टीम में आपस में बांट दी जाएगी। खेल के सबसे लंबे प्रारूप के शुरूआती विश्व चैंपियन खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा मिलेगी, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी।