लंदन: भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है। दो साल पहले इंग्लैंड में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। तब हार के बाद हेड कोच रहे कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स की वकालत की थी। कुछ यही राग अब दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया से फाइनल हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अलाप रहे हैं। रोहित शर्मा की माने तो WTC फाइनल्स बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में हो साथ ही साथ अगली बार फाइनल में पहुंचने पर वह कम से कम 20 से 25 दिन की तैयारी चाहते हैं। 209 रन से हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स पर दोनों कप्तान आमने-सामनेरोहित ने कहा, ‘मैं भी बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में हूं, लेकिन क्या उसके लिए समय है। इस तरह के बड़े मैच में दोनों टीमों को उचित मौके मिलने चाहिए। तीन मैचों की श्रृंखला बेहतर होगी, लेकिन उसके लिए विंडो तलाशनी होगी। लेकिन मैं ऐसा चाहूंगा। दो साल की मेहनत के बाद आपको बस एक ही मौका मिलता है। टेस्ट क्रिकेट की लय अचानक हासिल नहीं की जा सकती। अगले चक्र में अगर संभव हो तो बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स ही होना चाहिए।’ इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं इस प्रारूप से खुश हूं। आप 50 मैच की श्रृंखला खेल लीजिए, लेकिन ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने के लिए एक ही रेस दौड़नी होती है। यही खेल है।’IND vs AUS: एक और ICC टूर्नामेंट हारा भारत, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने रौंदाइंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC Final?भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे, जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय नहीं मिला। रोहित ने कहा, ‘इस तरह के फाइनल के लिए 20 से 25 दिन की तैयारी चाहिए। पिछली बार इंग्लैंड में हमने यही किया था और नतीजा आपने देखा। हम 2-1 से आगे थे, जब अगला मैच स्थगित हुआ था। टेस्ट क्रिकेट में काफी अनुशासन की जरूरत है। सही गेंदबाजी की ताकि बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके, लेकिन फिर शमी, सिराज, उमेश सभी अनुभवी है। वैसे आदर्श स्थिति तो यही है कि ऐसे मैच की तैयारी के लिए 20 या 25 दिन का समय मिले।’ आईसीसी ने अगला फाइनल लॉर्ड्स पर खेले जाने की घोषणा पहले ही कर दी है, लेकिन रोहित ने कहा कि यह मैच कहीं भी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा ,‘ जून में फाइनल नहीं होना चाहिए। यह साल में किसी भी समय हो सकता है और सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि कहीं भी हो सकता है।इंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC Final, हारने के बाद ICC पर भड़के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा