कुर्सी ही गरम करता रह गया इनकम टैक्स अफसर, 3 मैचों में नहीं मिला मौका, बदकिस्मती तो देखिए

त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है। सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में बुरी तरह से रौंद दिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 200 रन के बड़े अंतराल से हरा दिया। वहीं इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम में लगातार बदलाव होते हुए देखने को मिले। कभी कोई अंदर तो कभी कोई बाहर। यहां तक रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरी दोनों मुकाबलों में रेस्ट दिया गया।16 में से 15 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला। यह 15 खिलाड़ी खेली गई तीन मैचों की सीरीज में किसी एक मैच का हिस्सा जरूर बने। लेकिन वो बचा हुआ बदकिस्मत खिलाड़ी कौन हैं जिसको वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आपको जानकार तहाज्जुब होगा कि वो प्लेयर और कोई नहीं बल्कि जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं।World Cup 2023 की रेस में पिछड़े ये तीन सूरमा, भारतीय स्क्वॉड से पत्ता कटना तय!बेंच गर्म करते रह गए युजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एकलौते ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चहल के अलावा स्क्वाड में शामिल 15 खिलाड़ियों को सीरीज में खेलने का मौका मिला। चहल एक विकेट टेकिंग खिलाड़ी हैं। गौरतलब है इसके बावजूद वह तीनों मैचों में सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आए। बता दें कि चहल के पास सरकारी नौकरी है और वह एक इनकम टेक्स ऑफिसर हैं।वर्ल्डकप में मिलेगा चांस या होंगे ड्रॉप?युजवेंद्र चहल को 2021 के टी20 वर्ल्डकप के स्क्वाड में नहीं चुना गया था। उनकी जगह युवा राहुल चाहर को चुना गया था। हालांकि इसके बाद चहल ने टीम इंडिया में वापसी की थी। वहीं जब उन्हें 2022 के टी20 वर्ल्डकप में टीम में शामिल किया गया, तो उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया। वहीं अब 2023 का वनडे वर्ल्डकप भी नजदीक आ रहा है। बहरहाल, चहल को वर्ल्डकप में इस बार जगह मिलेगी या नहीं, और अगर मिलेगी तो खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।WI vs IND: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की निकाली हवा, 200 रन से जीता मैच, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जाWI vs IND: वनडे टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े सूर्यकुमार यादव के लिए वसीम जाफर ने क्या कह दियाWI vs IND: संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर, फिर पहले ओवर में कैसे करने लगे फील्डिंग?