नई दिल्ली: एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसके बाद उसे एशिया कप में हिस्सा लेना है और फिर विश्व कप की तैयारियां शुरू हो जाएगी। इससे पहले चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत टीम चुनने की चुनौती है। हालांकि एशिया कप और विश्व कप के लिए कई खिलाड़ियों टीम में जगह बनाने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है।जिसमें ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी हैं और अब केएल राहुल का भी नाम सामने आ रहा है। केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तैयारी में हैं। राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर वह टीम में वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से ईशान किशन या फिर संजू सैमसन में से किसी एक को टीम से बाहर जाना पड़ेगा।वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान ने दिखाया है कमालईशान किशन भारत के लिए दो टेस्ट, 17 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों में ईशान किशन ने दमदार खेल दिखाया है। ईशान ने तीनों ही वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं दूसरे टेस्ट में भी ईशान ने एक अर्धशतक लगाया था। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की दावेदारी आगामी एशिया कप के लिए सबसे मजबूत मानी जा रही है।वहीं संजू सैमसन पर तलवार लटकती दिख रही है। संजू ने बेशक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया है लेकिन दूसरे वनडे में जब उनके पास मौका था कि वह टीम को मुश्किल से निकालने का काम करें तो वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इस तरह केएल राहुल अगर पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि ईशान किशन फिर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं।Hardik Pandya: हमें लक्जरी नहीं चाहिए, लेकिन… हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड को लताड़ा, बदइंतजामी पर भड़केIND vs ENG: भारतीय बॉलरों को मार-मारकर भूत बनाने का ख्याल छोड़ दें अंग्रेज, टर्बनेटर भज्जी ने दहाड़ाYuzvendra Chahal: कुर्सी ही गरम करता रह गया इनकम टैक्स अफसर, 3 मैचों में नहीं मिला मौका, बदकिस्मती तो देखिए