क्या दूसरे T20 में भी जमकर बरसेंगे इंद्रदेव? मौसम के साथ जानें पिच रिपोर्ट

डबलिन: आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्बल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिहाज से यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो सीरीज भी उनके नाम हो जाएगी। वहीं आयरलैंड यह मैच जीतकर 1-1 से सीरीज बराबर करना चाहेगी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच भी डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। बारिश होने की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था और भारत डकवर्थ लुईस मेथड के चलते 2 रन से मैच जीत गया था। क्या अब दूसरा मैच भी बारिश की वजह से धुलेगा? पिच का मिजाज कैसा होगा? आपके इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में है।पिच रिपोर्टडबलिन के मालाहाइड क्रिकेट ग्राउंड के पिच की बात करें तो, यह पिच बोलिंग फ्रेंडली है। खासकर तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। इसकी एक वजह आयरलैंड का मौसम भी है। दूसरे मैच में भी ओवरकास्ट कंडीशन होंगी तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। वहीं अगर बल्लेबाज ने शुरुआती कुछ ओवर निकाल लिए तो वह बाद में आराम से इस पिच पर रन बना सकते हैं।IND vs IRE: टीम इंडिया ने पहले टी20 में आयरलैंड को रौंदा, DLS के चलते 2 रन से जीता मैचजो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है। यहां खेले गए 22 मैचों में से 14 मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। जबकि 8 बार पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 है। वहीं दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 133 है।वेदर रिपोर्टmet office gov uk के मुताबिक, डबलिन में रविवार को भी बारिश की संभावना है। आयरलैंड के समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। 3 बजे के दौरान बारिश की संभावना 30 प्रतिशत है। वहीं शाम को 20 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन 5 बजे के बाद बारिश की संभावना ना के बराबर है और आसमान के साफ होने की उम्मीद है।IRE vs IND Weather: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह को एक्शन में देखने के लिए करना पड़ सकता है इंतजार! IRE vs IND: क्या है DLS मेथड? जिससे बारिश के बावजूद भी जीता भारत, मायूस हुआ आयरलैंड IND vs WI: आयरलैंड दौरे पर बुमराह का साथी बनेगा यह पेसर, 1 साल बाद वापसी कर कहर बरपाने को तैयार