जब लोग समझ रहे थे खत्म हो गया करियर, तब भी वर्ल्ड कप की तैयारी करते थे जसप्रीत बुमराह

डबलिन: खेल से 11 महीने दूर रहने के बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का ‘सबसे बड़ा ब्रेक’ लेना पड़ा।यह तेज गेंदबाज अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी कर रहा है। शुक्रवार को पहले टी20 के साथ शुरू हो रही सीरीज में बुमराह को चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा लेकिन इस स्टार तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी योजना हमेशा 50 ओवर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की थी जिसमें 31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप और स्वदेश में पांच अक्टूबर से होने वाला विश्व कप शामिल है।’मैं हमेशा से विश्व कप की तैयारी कर रहा था’आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले बुमराह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पता है कि एकदिवसीय विश्व कप तक अब कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है। रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा से विश्व कप की तैयारी कर रहा था।’उन्होंने कहा, ‘मैं 10, 12 और यहां तक कि 15 ओवर गेंदबाजी कर रहा था। मैंने अधिक ओवर गेंदबाजी की, इस तरह से जब कम ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो आसानी होगी। हमने इस बात को जेहन में रखा कि हम एकदिवसीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, चार ओवर की प्रतियोगिता की नहीं।’ऐसा रहा अब तक बुमराह का करियर29 साल के जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में बुमराह के नाम टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी20 में 70 विकेट हैं।IND vs IRE Playing 11: ओपनिंग जोड़ी से बॉलिंग तक, आयरलैंड के खिलाफ बदली टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 Asia Cup PAK vs IND: जसप्रीत बुमराह से कैसे निपटोगे? पाकिस्तानी ने शाहीन और हारिस का नाम लेकर यूं डराया Jasprit Bumrah: पहले सिर पर मारी गेंद, फिर डाली पैर तोड़ यॉर्कर, आयरलैंड में आग उगल रहे बूम-बूम बुमराह