नई दिल्ली: साल 2023 के यूनियन बजट में ऑनलाइन गेमिंग से होने वाले आय पर टीडीएस के नियम को लेकर भी एक बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले कुछ सालों से भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज खूब बढ़ा है। ऑनलाइन गेमिंग से पैसे जीतने वाले को मौजूदा समय में 10000 हजार से अधिक पर 30 प्रतिशत का टीडीएस देना होता है लेकिन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन गेमिंग में जीती हुई किसी भी राशि पर अब टैक्स यानी टीडीएस देना होगा।हालांकि ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनियों ने सरकार से टीडीएस को कम करने की मांग की थी। मौजूदा समय में ऑनलाइन गेम में अगर कोई 10000 से कम की रकम जीतता है तो उसे कोई टीडीएस नहीं देना होता है लेकिन नए नियम के मुताबिक अब दस हजार से कम की रकम पर भी टीडीएस देना अनिवार्य होगा। वहीं अब ऑनलाइन गेमिंग से जीती हुई रकम को आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते समय अन्य स्रोतों से आय तहत रिपोर्ट करना जरूरी होगा। क्या है ऑनलाइन गेमिंग के प्राइज मनी पर टीडीएस का नियममौजूदा समय में अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन गेमिंग में 1000 हजार रुपए लगता है और 35000 जीतता है तो, ऐसे में टीडीएस काट कर जीतने वाले को सिर्फ 24500 रुपए ही मिलेगा और टैक्स के रूप में उसे 10500 रुपए देने होंगे। वहीं अगर कोई व्यक्ति 9500 रुपए ऑनलाइन गेमिंग से जीतता है तो उसे किसी तरह का कोई टीडीएस नहीं देना होगा लेकिन नए नियम के बाद हर किसी को अब टैक्स देना पड़ेगा।खेल कंपनियों की क्या मांग थी?ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की मांग थी कि बजट में टीडीएस के प्रतिशत को घटाया जाए। बजट से ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर की कंपनियों को टीडीएस कटौती में छूट मिलने और गेम डेवलपमेंट फंड स्थापित करने की मांग थी। ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में शामिल है। साल 2023 में 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत के चलते ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज नेक्स्ट जनरेशन में तेजी से बढ़ा है। 2022 में 15 बिलियन डाउनलोड के साथ भारत दुनिया में मोबाइल गेम्स का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है।Ind vs Aus: यहां ‘रन मशीन’ सूर्यकुमार यादव पर भारी शुभमन गिल, प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगी जगह!Dane Van Niekerk: फिटनेस टेस्ट में फेल कप्तान, साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप से कर दिया बाहरInd vs Nz: Rahul Dravid-VVS Laxman के सहयोग के बिना मेरा कार्यकाल शायद पूरा नहीं हो सकता था: जॉन राइट