त्रिनिदाद में बारिश देख रोहित शर्मा को याद आया यह शहर, शेयर किया मजेदार पोस्ट

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में खेला जा रहा था। मैच के पांचवें और आखिरी दिन जमकर बारिश हुई और एक भी गेंद नहीं डल पाई। अंतिम दिन जहां भारत को जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए थे। वहीं वेस्टइंडीज को भी 289 रन की जरूरत थी। लेकिन आखिरी दिन रद्द होने की वजह से मैच भी ड्रॉ हो गया। हालांकि मूसलाधार बारिश पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास पोस्ट शेयर की है। जोकि अब वायरल हो रही है।रोहित शर्मा ने बारिश को लेकर शेयर की खास पोस्टभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकॉउंट से एक तस्वीर शेयर की। उस फोटो में हिटमैन, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, विराट कोहली और मुकेश कुमार नजर आ रहे थे। सभी खिलाड़ी बारिश में भीग रहे थे और शायद किसी बात पर हस रहे थे।दूसरे दिन के बाद Team India का दबदबा, 352 रन पीछे वेस्टइंडीजयह फोटो शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘मुंबई या त्रिनिदाद’। इसके आगे उन्होंने एक सोचने वाला और बारिश का इमोजी यूज किया। बता दें रोहित शर्मा मुंबई के रहने वाले हैं और मुंबई भी अपने मानसून सीजन के लिए काफी ज्यादा फेमस है। वहां भी जमकर बारिश होती है।टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीजभारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत 1-0 से जीत गया। टीम इंडिया ने डोमिनिका टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया था। बस वहीं मैच दोनों टीमों के बीच का अंतर बना। अब 27 जुलाई से दोनों टीमें एक दूसरे से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली हैं। पहला मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। वनडे के बाद भारत और वेस्टइंडीज एक दूसरे के साथ 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेंगी।IND vs WI 2 Test: सभी दिन देखने को मिलेगा इंद्रदेव का प्रकोप, भारत के लिए खतरे की घंटी! जानें पिच और वेदर रिपोर्ट IND vs WI 2nd Test: 70 साल, 13 मैच और…त्रिनिदाद में होने वाली है जबरदस्त टक्कर, ऐसे घुटने नहीं टेकेगी वेस्टइंडीज WI vs IND: बारिश के कारण रद्द हुआ पांचवां दिन, ड्रॉ हुआ मैच, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज