जोहानसबर्गदक्षिण अफ्रीका टीम के का कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। 74 वर्षीय दिग्गज करीब दो महीने से इस वायरस से जंग लड़ रहे थे। राजाह करीब दो दशक तक टीम के साथ दौरों पर गए।

2011 में लिया संन्यासराजाह पेशे से फार्मेसिस्ट थे, उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक राष्ट्रीय साउथ अफ्रीकी टीम का साथ निभाया। खिलाड़ियों के बेहद प्रिय रहे राजाह कई बड़े मौकों पर ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे। 1999 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की नाटकीय हार उनमें से एक है, जहां उन्होंने रोते-बिलखिते खिलाड़ियों को सहारा दिया था। अपने करियर में उन्होंने 107 खिलाड़ियों के साथ 600 से ज्यादा मैच में भाग लिया।

दिग्गजों ने दी अंतिम विदाईकई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए राजाह को अपनी श्रद्धांजलि दी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘राजाह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वह एक दोस्त और टीम के लेजेंड्री टीम मैनेजर थे। वह मेरे क्रिकेट करियर के अहम हिस्सा थे।’

पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा, ‘‘राजाह के निधन की खबर दुखद। हमने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उन्हें कई खिलाड़ियों के लिए पिता तुल्य बताया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हर चीज को इतनी बारीकी से देखा कि खिलाड़ी पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सके और इसलिए उनका कार्यकाल इतना सफल रहा।’