नजर लग गई… पृथ्वी शॉ के बाद भारत का एक और स्टार चोटिल, इतने समय के लिए हुआ बाहर

नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गुरुवार को पुष्टि की, कि वह अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। भारत के लिए 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए चोट लगी थी। चोट के कारण पडिक्कल चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे।उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स टीम ने चुना था। पडिक्कल ने ‘फैनकोड’ से कहा, ‘देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।’आईपीएल में कमा चुके हैं नाम23 साल के देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया था। आरसीबी के बाद पडिक्कल फिर राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए थे। वह फिलहाल आरआर के साथ ही हैं।नेट्स में दिखे मिस्टर आईपीएल, रिटायरमेंट के बाद भी कम नहीं हुआ तेवरदेवदत्त पडिक्कल ने अब तक आईपीएल में कुल 57 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.6 की औसत से 1521 रन बनाए हैं। आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है। उनका बेस्ट आईपीएल स्कोर नाबाद 101 रन है।आपको बता दें कि देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल में अच्छा करने के बाद ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि देवदत्त को सिर्फ दो मैच खेलने को मिले और वह दोनों मैचों में ही फ्लॉप रहे थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। वह अब तक टीम में वापसी करने का रास्ता देख रहे हैं।IND vs IRE Playing 11: ओपनिंग जोड़ी से बॉलिंग तक, आयरलैंड के खिलाफ बदली टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 IRE vs IND T20: एक ओवर में खाए 34 रन, साढ़े तीन साल तक रहा बाहर, अब मैदान पर लौट रहा धोनी का शेर Yashasvi Jaiswal: रॉकेट की तरह बढ़त रहा है यशस्वी जायसवाल का नेटवर्थ, कभी रहने को नहीं था घर अब हैं करोड़ों के मालिक