पहचानिए कौन है टीम इंडिया का यह हैंडसम हंक, इस खिलाड़ी पर मर मिटती थी लड़कियां!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपने खेल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर रहे हैं संदीप पाटिल। संदीप पाटिल अपने शुरुआती दौर में टीम इंडिया के हैंडसम हंक के नाम से जाने जाते थे। संदीप ने खुद कई इंटरव्यू में भी बताया कि टीम इंडिया में उनकी बांकी खिलाड़ियों से कैसे एक अलग पहचान बन गई थी। दरअसल क्रिकेट के अलावा संदीप मौज मस्ती और खूब पार्टी करने के लिए जाने जाते थे।संदीप पाटिल के उन्हीं पुराने दिनों की याद को ताजा कराया है, मशहूर खेल पत्रकार अयाज मेनन ने। अयाज मेनन ने संदीप की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा शुरुआती क्रिकेट इंटरव्यू, पहचानिए कौन?, उनके इस ट्वीट पर हजारों की संख्या में कमेंट आए जिसमें संदीप पाटिल का नाम था।संदीप पाटिल ने साल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और वह कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे। हालांकि टीम इंडिया के लिए उनका करियर बहुत अधिक लंबा नहीं चला लेकिन उन्होंने अपने स्टाइलिश बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया था।संदीप टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट और 45 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे थे। टेस्ट क्रिकेट में संदीप ने 36.93 की औसत से 1588 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वनडे में उनके नाम 1005 रन हैं। वनडे में उनका औसत 24.51 का है। इस फॉर्मेट में 9 अर्धशतक लगाया है।बीसीसीआई के बने चीफ सेलेक्टरसंदीप अपने क्रिकेटिंग करियर के बाद बीसीसीआई के लिए काम कर चुके हैं। संदीप को साल 2012 में मुख्य चयनकर्ता के तौर पर बीसीसीआई में जिम्मेदारी मिली थी और 2016 तक इस पद पर बने रहे थे।Cheteshwar Pujara: दो मैच में तीन शतक… टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा मचा रहे धमाल, इंग्लैंड में की रनों की बरसातNitish Rana: नाराज नीतीश राणा छोड़ेंगे अपनी टीम का साथ, नए सीजन से पहले दूसरी टीम से जुड़ने की तैयारीMumbai Indians: भई रोहित इन्हें टीम में ले लो! पुलिसवाले ने फेंकी ऐसी विकेटतोड़ बॉल, हो गया हर कोई फैन