पाकिस्तान का ‘अल्लाह’ मालिक है, क्रिकेटिंग हीरो इमरान खान की बेइज्जती, PCB पर भड़के वसीम अकरम – wasim akram shocked destroys pcb over omitting imran khan in legends video

कोलंबो: अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से उस वीडियो को हटाने और प्रशंसकों से माफी मांगने के लिए कहा है जिसमें 1982 के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान के बिना पाकिस्तान क्रिकेट की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को दिखाया गया है। इसमें हालांकि इमरान का जिक्र नहीं किया गया है, जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 31 साल पहले विश्वकप जीता था।विश्वकप की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अकरम ने वीडियो में इमरान को जगह नहीं देने पर निराशा जताई। अकरम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘श्रीलंका पहुंचने के लिए लंबी उड़ान के बाद जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को लेकर महान इमरान खान के बिना जारी किए गए पीसीबी के वीडियो को देखा तो मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगा। राजनीतिक मतभेद अलग चीज हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के आइकन हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को मजबूत टीम बनाकर हमें रास्ता दिखाया था। पीसीबी को यह वीडियो हटा कर माफी मांगनी चाहिए।’वसीम अकरम ने अपने शुरुआती अंतरराष्ट्रीय करियर का बड़ा हिस्सा इमरान की कप्तानी में खेला। अपनी आत्मकथा में, अकरम ने कई किस्से भी साझा किए हैं, जिसमें बताया गया है कि कैसे इमरान खान के संन्यास लेने के कई साल बाद भी, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान क्रिकेट से जुड़े अधिकांश मामलों में उनके पसंदीदा व्यक्ति बने रहे।इस महीने की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान की दोबारा गिरफ्तारी हो गई। चार महीने के भीतर दूसरी बार उन्हें सलाखों के भीतर भेजा गया। इस्लामाबाद की एक अदालत ने फैसला सुनाते पाकिस्तान के पूर्व पीएम को तीन साल की कैद की सजा सुनाई। साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप में चुनाव लड़ने से बैन कर दिया।जय शाह का बुलावा, भागे-भागे पहुंचे राहुल द्रविड़, 2 घंटे चली सीक्रेट मीटिंग में क्या बातचीत हुई?