डरहमइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी आज पहला अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मध्यक्रम के जुझारू बल्लेबाज माने जाने वाले यशपाल का 13 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से अचानक निधन हो गया था।बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई है। इन फोटोज में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस दौरान दोनों की बांह पर ब्लैक आर्म बैंड देखा जा सकता है। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री और यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य थे।अदम्य साहस वाले खिलाड़ी थेअपने जज्बे और समर्पण के लिए भारतीय क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व बल्लेबाज यशपाल टीम इंडिया के फर्श से अर्श तक पहुंचने के सफर के गवाह रहे थे। वह 1979 विश्व कप की उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसे श्रीलंका की टीम के खिलाफ भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि इसके चार साल बाद कपिल देव की अगुआई में उनकी मौजूदगी वाली टीम ने वेस्टइंडीज की दिग्गज टीम को हराकर खिताब जीता था।रोहित शर्मा फेवरिट शॉट खेलकर हुए आउट, जैक कार्लसन ने हवा में छलांग लगाकर लपका सुपर कैचसाधारण रेकॉर्ड वाला असाधारण क्रिकेटरयशपाल का 37 टेस्ट में दो शतक की मदद से 34 के करीब का औसत और 42 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 से कम का औसत उनकी बल्लेबाजी की बानगी पेश नहीं करता। यह 1980 से 1983 के बीच टीम पर उनके प्रभाव को भी बयां नहीं करता जो उनके स्वर्णिम वर्ष थे और वह टीम के मध्यक्रम का अभिन्न हिस्सा थे। मैलकम मार्शल के बाउंसर और 145 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार की इनस्विंगर का सामना करने की बात वह गर्व से बताते थे।India vs Sri Lanka: भुवनेश्वर कुमार ने अक्टूबर 2015 के बाद फेंकी पहली नो-बॉलटेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा भारतइंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहती है। तभी तो आज से रिवरसाइड ग्राउंड में काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच की शुरुआत हो गई। इस तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं। भारतीय दल की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर विपक्षी खेमे की ओर से गेंदबाजी करते नजर आए।