बार में जो रूट की पिटाई, शराब के नशे में डेविड वॉर्नर ने मारा था मुक्का, हिल गया था क्रिकेट वर्ल्ड – ashes 2023 when david warner punched joe root in a bar

लंदन: एशेज का रोमांच शुरू हो चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचा। आखिरी ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट के मामूली अंतर से जीत मिली, लेकिन मुकाबला कांटे का रहा। स्लेजिंग भी भरपूर हुई। पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर क्लीन बोल्ड करने के बाद तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने भद्दी गालियां दी। हालांकि अंपायर्स ने रॉबिन्सन को सिर्फ फटकार लगाकर छोड़ दिया। इस केस से 2013 में हुई उस मारपीट की याद ताजा हो गई, जब डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पर टूट पड़े थे। वॉर्नर को इस झगड़ के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बैन कर दिया गया था।रूट ने चिढ़ाया था?दरअसल, ये पूरा विवाद इंग्लैंड में टूर्नामेंट के दौरान हुआ था, जब टीम होटल के नजदीक बार में डेविड वॉर्नर अपने कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीममेट्स के साथ बैठकर ड्रिंस्क एन्जॉय कर रहे थे। तभी वहां कुछ इंग्लिश प्लेयर्स आ गए, जिनमें जो रूट भी शामिल थे। रूट ने ठुड्डी में हरे रंग की विग लगा रखी थी, जो थोड़ी-थोड़ी ऑस्ट्रेलिया के झंडे की तरह लगी। पहले से परेशान डेविड वॉर्नर को लगा कि रूट साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिल अमला की एक्टिंग कर रहे हैं। जिसके बाद वाॉर्नर रूट के पास गए और विग हटाने लगे।Ashes 2023: बेन स्टोक्स को ले डूबा उनका ओवरकॉन्फिडेंस! कहां हुई इंग्लैंड से चूक?कहासुनी के बाद मुक्काइस दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और गुस्से में आकर डेविड वॉर्नर ने जो रूट को मुक्का मार दिया। ऐसे में वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने आनन-फानन में दोनों को अलग करवाया। जब ये मामला सामने आया और मीडिया में फैल गया फिर ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को निलंबित कर दिया। रूट को मारने के बाद अगली ही सुबह वॉर्नर ने उन्हें मैसेज भी किया, लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को टूर्नामेंट से ही बैन कर दिया।Arshin Kulkarni: 13 छक्कों से 117 रन, गेंदबाजी में चार विकेट, भारतीय क्रिकेट में नए ऑलराउंडर की दस्तकOpinion: बाप बाप होता है… क्रिकेट में कोहली तो फुटबॉल में छेत्री का नाम सुनते ही कांप उठता है पाकिस्तान