कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाली टी20 सीरीज में दर्शकों की एंट्री को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत दे दी है। सोमवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की 75 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ इजाजत होगी।’ इसका अर्थ है कि करीब 50 हजार दर्शक ये मैच देखने पहुंचेंगे। कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी से अहमदाबाद में तीन वनडे मैच खेलेगी और इसके बाद टी20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच भी हुआ था। यह मैच 70 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खेला गया। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम आदरणीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, चीफ सेकेटरी और पश्चिम बंगाल सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने खेल गतिविधियों को 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। दर्शक दोबारा स्टेडियम में पहुंचेंगे।’उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि यह राज्य में खिलाड़ियों में नवजीवन का संचार करेगा।’शुरुआत में बने ओरिजनल शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज को तीन वनडे इंटरनैशनल अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में खेलने थे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवंतपुरम में खेले जाने थे। हालांकि कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद बीसीसीआई ने यह दौरा सिर्फ दो ही आयोजन स्थलों पर करवाने का फैसला किया।