अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्य छह फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies ODI Series) शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज (India vs West Indies ODI Series) के लिए यहां पहुंच गए हैं। सभी खिलाड़ियों ने रविवार और सोमवार के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश किया।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया, ‘वे तीन दिन तक पृथकवास में रहेंगे।’रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे। वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए थे।लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अहमदाबाद के लिए अपनी रवानगी की तस्वीर पोस्ट की थी। वह विमान में शिखर धवन के साथ बैठे थे।स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में जगह मिली है।कोविड-19 के जोखिम को देखते हुए बीसीसीआई ने तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन स्थल की संख्या घटाकर दो कर दी है। तीनों टी20 कोलकाता में खेले जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंचेगी।