भारत का पावर देखिए, 15 साल बाद पाकिस्तान ने किया BCCI के अधिकारियों का वेलकम

लाहौर: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी पाकिस्तान पहुंचे हैं। रॉजर बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला भी उनके साथ हैं। बीसीसीआई के ये दोनों अधिकारी वाघा बॉर्डर के रास्ते सीमा पार किया। रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला दो दिन के दौरे पर पाकिस्तान गए। आखिरी बार भारतीय टीम या उसका कोई भी सदस्य साल 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर गया था।साल 2008 में ही 26/11 हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान के लाहौर पहुंचने पर रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरे पर उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ बायलेटरल क्रिकेट की बात करेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाल हो इस पर भी चर्चा हो सकती है।रिपोर्ट के मुताबिक रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप के दो मुकाबले देखेंगे। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया था। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले 5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-4 में अपना पहला मैच घरेलू मैदान पर ही खेलेगी। इसके बाद के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।सुपर-4 में पहुंच चुका है पाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने अपने पहले ग्रुप मैच में नेपाल को 238 रन से हराया था और उसे दो अंक मिले थे। इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के साथ लेकिन वह बारिश के कारण धुल गया, जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। ऐसे में बेहतर रन रेट के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है।भगोड़ा ललित मोदी मना रहा कानून के सबसे बड़े रखवाले के साथ जश्न, एक हाथ में जाम, लग्जरी लाइफ21 साल की श्रेयंका पाटिल ने CPL में काटा बवाल, ऐसा करने वाली बन गई एकमात्र गेंदबाजकौन हैं पाकिस्तान की आलिया रियाज, जिन्होंने धोनी की तरह विनिंग सिक्स लगाकर जिताया मैच