मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, इनकी वापसी से अब दो खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

नई दिल्ली: चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल वापसी की तैयारियों में जुट चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है कि राहुल ने पूरे 50 ओवर तक विकेटकीपिंग की या नहीं क्योंकि बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यह बहुत जरूरी होगा।राहुल की जांघ की सर्जरी हुई थी जबकि अय्यर ने पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के लिए सर्जरी कराई थी। दोनों बेंगलुरु की गर्मी में एक अभ्यास मैच के दौरान पसीना बहाते देखे गए। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में दोनों अभ्यास मैच में खेलते हुए देखे जा सकते थे। रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति राहुल और अय्यर को तभी चुनेगी, अगर वे 50 ओवर के क्रिकेट की चुनौतियों का सामना कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें ‘मैच सिम्युलेशन’ (मैच की परिस्थितियों के अनुसार अभ्यास करना) से गुजरना होगा।राहुल के मामले में चयनकर्ता देखना चाहेंगे कि वह 50 ओवर के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए फिट होंगे या नहीं और अय्यर को मैच फिटनेस साबित करने के लिए मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहना होगा। केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही 15 खिलाड़ियों की टीम में स्थान नहीं दिला सकेगी।एनसीए के शीर्ष अधिकारी उनके फिटनेस की स्थिति पर चुप्पी साधे हैं लेकिन एशिया कप टीम का चयन आगे बढ़ा दिया गया क्योंकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली समिति इन दोनों को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट होने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहती है। इस हफ्ते के बीच में या अंत में मुंबई में टीम की घोषणा की उम्मीद है।बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘श्रीलंका की गर्मी में 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा और एनसीए उन्हें तभी ‘फिटनेस सर्टिफिकेट’ दे सकता है, जब वह बिना किसी परेशानी के विकेटकीपिंग संभाल सके। साथ ही उन्होंने कोई टूर्नामेंट भी नहीं खेला है और पाकिस्तान के खिलाफ (दो सितंबर) को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच उनके लिए काफी दबाव भरा हो सकता है।’Milap Mewada: वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान का मास्टरस्ट्रोक, इरफान पठान के करीबी को अपने साथ जोड़ाSachithra Senanayake: हैलो… मैच फिक्स करना है, इस दागी क्रिकेटर पर कसा शिकंजा, बोलिंग एक्शन के लिए भी लग चुका बैनRahul Dravid Statement: शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बताया किन वजहों से टीम इंडिया ने घुटने टेके