नई दिल्ली: केरल के स्टार ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में अपनी खूंखार गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वह पिछले सीजन एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। गौरतलब है कि इसके बाद भी उनका दलीप ट्रॉफी में चयन नहीं हुआ। इसे देखकर खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश है, जिसके चलते उन्होंने ट्विवटर पर ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।दरअसल, भारत की डॉमेस्टिक क्रिकेट लीग दलीप ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए टीम भी अनाउंस हो गई है। जलज इस लीग में साउथ जोन के लिए खेलते हुए नजर आते। लेकिन उनको चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में शामिल नहीं किया।जलज सक्सेना का छलका दर्दजलज सक्सेना ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक ट्विवटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। क्या आप चेक कर सकते हैं कि ऐसा कभी भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में हुआ है? मैं बस जानना चाहता हूं। किसी को दोष महीं गे रहा हूं।’आईपीएल खेल चुके हैं जलजआपको बता दें कि जलज आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था। हालंकि वह अब तक आईपीएल में सिर्फ 1 ही मैच खेल पाए हैं। जलज पहले मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने केरल के लिए खेलने का फैसला किया।World Cup 2023: वनडे विश्व कप पर पाकिस्तान ने फिर लिया यू टर्न, कम नहीं हो रहे नखरेखिलाड़ी के समर्थन में उतरे वेंकटेश प्रसादभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जलज सक्सेना का साउथ जोन में चयन ना होने पर उनका समर्थन किया है। वेंकटेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ भारतीय क्रिकेट में ऐसी चीजें हो रही हैं जिसे देखकर हंसी आती है। रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को साउथ जोन की टीम में नहीं चुना गया। यह चौंकाने वाली बात है। यह रणजी ट्रॉफी को बेकार कर रहा है। शर्म की बात है।’Duleep Trophy 2023: IPL स्टार्स अब इस लीग में ठोकेंगे टीम इंडिया की दावेदारी, आंख गड़ाए बैठेंगे सिलेक्टर्सLasith Malinga की मुंबई इंडियंस में घर वापसी, ईशान किशन के बारे में भी बड़ा अपडेटरिद्धिमान साहा ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से किया इंकार, वजह जानकर मन में उनके लिए बढ़ जाएगी इज्जत