नई दिल्ली भारतीत टीम के श्रीलंका के दौरे में हेड कोच राहूल द्रविड के संरक्षिण में पृथ्वी शॉ खेलने के लिये तैयार हैं। सोमवार को पृथ्वी ने कहा कि बैटिंग लेजैंड के संरक्षिण में खेलने का अलग ही मज़ा है। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन ओडीआई और तीन टी20 मैच खेलेंगे। पृथ्वी शॉ जिन्होंने आईपीएल सीजन में धूम मची दी है, ऐसा मना जा रहा है कि वे स्किपर शिखर धवन के साथ मैदान में उतारे जाएंगे। पृथ्वी शॉ ने कहा
“राहूल सर के संरक्षिण में खेलना का अलग ही मज़ा है। वे हमारे अंडर-19 कोच थे। जिस प्रकार वे बात करते है और कोचिंग का अनुभव हमसे बांटते है वह काबिले तारीफ है। जब भी वह खेल के बारे में बात करते है तब ऐसा प्रतित होता है कि कितने अनुभवी है वो। क्रिकेट के बारे में वे सब जानते हैं। जिस प्रकार वे विभिन्न परिस्थितियों के बारे में हमें अवगत करते है और उन्हें किस प्रकार इस्तेमाल करना है हमें बताते है वह लाजवाब है।”
21 साल के पृथ्वी शॉ राहूल द्रविड के साथ लंबी बातें करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा
“राहूल सर होंगे तो सब ड्रेसिंग रूम में अनुसाशन की उम्मीद रखेंगे। मैं राहूल सर के साथ प्रक्टिस सेशन के लिए उत्सुक हूँ, मुझे उनसे घंटो बात करना काफ़ी पसंद है। इस टूर में मुझे इस अवसर का पूरा फैयदा उठाना है। मैं भारतीय टाम में फिर से शामिल होने के लिये काफ़ी बेताब था। मैंने टीम को हमेशा खुद से पहले रखा है। चाहे वो भारत के लिये हो, रंजी हो या स्कूल की टीम, मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूँ।”