रिंकू सिंह की तबाही से लेकर बुमराह का ड्रीम कमबैक, 5 वजह से खास रही आयरलैंड सीरीज

रिंकू सिंह का तूफानी डेब्यूआईपीएल स्टार रिंकू सिंह को आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि पहले मैच में तो उन्हें बल्लेबाजी करने का चांस नहीं मिला। लेकिन दूसरे टी20 में रिंकू ने कोहराम मचा दिया। उन्होंने 180 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। उनको इस आक्रमक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। स्टार रिंकू सिंह के इंटरनेशन करियर का आगाज आयरलैंड सीरीज से हुआ।प्रसिद्ध कृष्णा की वापसीटीम इंडिया के युवा तेज तर्रार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे और एनसीए में रिहैब कर रहे थे। हालांकि वह आयरलैंड सीरीज तक फिट हुए और उन्हें टीम में शामिल किया गया। कृष्णा ने इस पूरी सीरीज में लय से गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट लिए। उन्होंने शानदार वापसी की। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें भारत के एशिया कप के स्क्वाड में जगह मिल गई जो 30 अगस्त से शुरू होने वाला है।जसप्रीत बुमराह का ड्रीम कमबैकभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले एक साल से अपनी पीठ में लगी चोट की वजह से खेल से दूर चल रहे थे। उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद जस्सी भी बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर कर रहे थे। इसके बाद जब उन्हें फिट बताया गया तो बीसीसीआई ने आयरलैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाकर भेज दिया। एशिया कप से पहले बुमराह के लिए यह गैम टाइम था जो उन्होंने चाहिए था। बूम-बूम ने इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी से आग उगली। वह जबरदस्त लय में नजर आए। उन्होंने कंजूसी से रन देते हुए कुल चार विकेट लिए। बुमराह अब एशिया कप में कोहराम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।​जसप्रीत बुमराह की कप्तानीव्हाइट बॉल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह पहली बार आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बने और उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया। बुमराह ने बड़े शानदार अंदाज में कप्तानी की और टीम को सीरीज जितााई। इससे यह साबित होता है कि बुमराह भविष्य में भारत के नियमित कप्तान बनने का दम रखते हैं।एशिया कप से पहले संजू सैमसन का लय में आनाएक्सपीरियंस विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में संजू ने कहर ढा दिया। उन्होंने महज 26 गेंदों में 40 रन की गजब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। उनका एशिया कप 2023 से पहले लय में आना अच्छे संकेत हैं। वैसे तो सैमसन एशिया कप में टीम इंडिया के बैकअप खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वह उसे दोनों हाथ से कबूल करना चाहेंगे।