रोहित-गिल समेत 7 ने बनाया है रिकॉर्डों का ‘कुतुबमीनार’, 2 पाकिस्तानी बैटर भी शामिल

​शेन वॉटसन: टेस्ट- 176, वनडे- 185​ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर में शामिल शेन वॉटसन का नाम भी इसमें शामिल हैं। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में वॉटसन गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल कर चुके हैं। 59 टेस्ट मैच के करियर में उनकी सबसे बड़ी पारी 176 रनों की रही। वहीं वनडे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रन ठोके थे।​शुभमन गिल: टेस्ट 128, वनडे- 208​भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत ही की है लेकिन उनका नाम भी इसमें शामिल है। गिल ने इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 रनों की पारी खेली थी। वहीं 18 मैचों के टेस्ट करियर में गिल ने अभी तक सबसे बड़ी पारी 128 रनों की ही खेली है।​रोहित शर्मा: टेस्ट- 212, वनडे- 264​भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन ठोक दिए थे। वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 250 का आंकड़ा पार किया है। वहीं टेस्ट की बात करे तो रोहित की सबसे बड़ी पारी 212 रनों की ही है।​चार्ल्स कोवेंट्री: टेस्ट- 37, वनडे- 194​जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा था। वनडे में उनके नाम 194 रनों की सबसे बड़ी पारी शामिल है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है। वहीं टेस्ट में कोवेंट्री का सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 37 रन ही है।​मार्टिन गुप्टिल: टेस्ट- 189, वनडे- 237​न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिल गुप्टिल की भी टेस्ट की सबसे बड़ी पारी वनडे की सबसे बड़ी पारी से छोटी है। 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गुप्टिल वनडे में 237 रन बना चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनका सबसे बड़ा स्कोर 189 रन ही है।सईद अनवर: टेस्ट- 188, वनडे- 194सईद अनवर की तुलना समय तेंदुलकर से होती थी। वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वनडे में 8824 रन बनाने वाले सईद अनवर की सबसे बड़ी पारी 194 रनों की है। यह करीब 10 सालों तक वनडे की सबसे बड़ी पारी भी थी। वहीं टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 188 रन ही है।​फखर जमान: टेस्ट- 94, वनडे- 210​पाकिस्तान के फखर जमान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को कौन भूल सकता है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी है। उन्होंने 210 रन बनाए थे। टेस्ट में वह शतक भी नहीं ठोक पाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 94 रन ही है।