नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुके युवा पृथ्वी शॉ इस समय काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन कप कप में दोहरा शतक ठोका है। उन्होंने खेली गई 244 रन की तूफानी पारी में 24 चौके और 8 छक्के ठोके हैं। उन्होंने आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। लेकिन आज हम शॉ के खेल की बात नहीं बल्कि उनकी नेट वर्थ की बात करेंगे। शॉ 23 साल की उम्र में ही करोड़ों के मालिक हैं। आप इनकी लग्जरी लाइफ के बारे में सुनकर हिल जाएंगे।पृथ्वी शॉ हैं करोड़ों के मालिकआपको बता दें कि महज 23 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ की नेट वर्थ लगभग चार मिलियन डॉलर की है। भारतीय करंसी में देखें तो शॉ 25 करोड़ रुपये के मालिक हैं। उनकी सालाना सैलरी 0.5 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा बात करें शॉ की मंथली सैलरी की, तो पृथ्वी एक महीने में 40,000 डॉलर से ज्यादा कमाते हैं।विरार में है लग्जरी हाउसपृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के विरार में एक लग्जरी डिजाइनर घर है। इसके अलावा,पृथ्वी शॉ के पास देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां भी हैं। स्टार बल्लेबाज का कार कलेक्शन भले ही छोटा हो। लेकिन उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारे हैं। उनकी कार कलेक्शन में एसयूवी शामिल हैं।पृथ्वी शॉ एस्टिमेटिड (अनुमानित) नेट वर्थ- 25 करोड़सालाना इंकोम- 7.5 करोड़आईपीएल फीस- 7.5 करोड़लग्जरी कार्स- 1.5-2 करोड़ब्रेंड एंडोर्समेंट फी- 1 करोड़ऐसे हैं पृथ्वी शॉ के आंकड़ेंपृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और अर्धशतक की बदौलत 339 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 189 रन हैं जबकि टी20 में उनका अब तक खाता नहीं खुला है। आईपीएल की बात करें तो, आईपीएल में शॉ ने खेले गए 71 मुकाबलों में 145 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1694 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 13 फिफ्टी हैं।