वाह रोहित सेना वाह! आज तो गजब ढा दिया, न्यूजीलैंड ने बनाए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

रायपुर: तेज, तर्रार और घातक गेंदबाजी क्या होती है आज रायुपर में देखने को मिली। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान न्यूजीलैंड की टीम पर गजब कहर ढाया। उसके तेज गेंदबाजों के तूफान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 15 रनों पर ही उसने 5 विकेट गंवाए दिए। पिच गेंद कैरी कर रही थी और मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने इसी का फायदा उठाते हुए कीवी बल्लेबीजी की कमर तोड़ दी। इन 5 विकेटों में सबसे अधिक 2 विकेट शमी के नाम रहे।पहला ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद से एलन फिन को छकाया और 5वीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह से भारत का खाता तो खुला, लेकिन न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा। इस ओवर में कोई रन नहीं बना। अब नंबर था सिराज का। इस गेंदबाज ने पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। दबाव का आलम यह था कि निकोल्स ने 20 गेंदों का सामना किया, जबकि सिर्फ 2 रन बनाए।टीम के लिए तीसरा विकेट शमी ने झटका। उन्होंने डेरिल मिशेल (1) को अपनी ही गेंद पर कैच किया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 10वें ओवर में डेवॉन कॉन्वे (7) का शिकार किया तो अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने कप्तान टॉम लाथम को 1 रनों के स्कोर पर चलता किया। कप्तान ने 17 गेंदों का सामना किया, जबकि एक रन बना पाए। इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 15 रनों पर 5 विकेट हो गया।भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम15/5: न्यूजीलैंड, रायपुर 202326/5: इंग्लैंड, ओवल 202229/5: पाकिस्तान, कोलंबो 199730/5: जिम्बाब्वे, हरारे 2005न्यूजीलैंड के 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर15/5 vs भारत, रायपुर 202318/5 vs श्रीलंका, कोलंबो 200120/5 vs बांग्लादेश, मीरपुर 201021/5 vs ऑस्ट्रेलिया, फरीदाबाद 2003न्यूजीलैंड के लिए वनडे के पावरप्ले में सबसे कम स्कोर (1-10 ओवर)13 रन vs श्रीलंका, 201314 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 202215 रन vs भारत, 2023IND vs NZ: झन्नाटेदार शॉट के बीच में आए गए हार्दिक पंड्या, एक हाथ से लपक लिया कैच, सभी हैरान!Ind vs Nz 2nd ODI: मोहम्मद शमी की बलखाती गेंद को नहीं झेल पाया न्यूजीलैंड का ओपनर, चारों खाने हुआ चितIND vs NZ: क्या रोहित शर्मा सुधारेंगे पहले वनडे की भूल, दूसरे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान