नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक (Virat kOhli Century) नहीं लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से 33 साल के विराट को कई बार अच्छी शुरुआथ मिली, वे अर्धशतक भी लगाते हैं लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाते। पिछली 10 वनडे पारियों में उनके 6 अर्धशतक हैं।दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी विराट के 71वें शतक का इंतजार हो रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम से जुड़े हसन चीमा ने ट्विवटर पर बताया कि उनकी टीम से लेकर अन्य पीएसएल टीम के लिए खेल रहे पाक खिलाड़ी विराट के शतक का इंतजार कर रहे हैं। कई तो इसके लिए प्रार्थना भी कर रहे।Virat Kohli: रवि शास्त्री बोले- कुछ वक्त का ब्रेक लें विराट कोहली, बहुत फायदा होगाहसन चीमा ने लिखा, ‘मैं पीएसएल के दौरान ज्यादा ट्विट नहीं करता लेकिन एक चीज है जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। यह आकर्षक है कि जिस किसी से मैं बात करता हूं, हमारे टीम के या अन्य टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ी, सभी कोहली के शतक की उम्मीद कर रहे हैं।इस्लामाबाद टीम के स्ट्रैटेजी मैनेजर चीमा ने ये भी लिखा कि उन्होंने हाल के दिनों में कई लोगों को यह भी बोलते सुना है कि लोग तो कोहली तक को नहीं बख्शते।दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली थी। आउट होने से पहले वे पिच पर पूरी तरह सेट दिख रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान तेज गेंदबाज ट्विटर पर लिखा था कि वे कोहली के शतक का इंतजार कर रहे हैं। उस समय कोहली 60 पर थे। हालांकि उनकी चाहत पूरी नहीं हुई।पाकिस्तान के कई खिलाड़ी पहले भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। विराट द्वारा टेस्ट की कप्तानी छोड़े जाने के बाद भी पाक के खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी थी।विराट कोहली (Reuters Photo)