पुडुचेरी: मौजूदा दौर में क्रिकेटर्स के पास टैलेंट हो या न हो सिक्स पैक एब्स जरूर होता है। मैदान पर पसीना बहाने की बजाय युवा प्लेयर्स जिम में कसरत करते नजर आते हैं। बीते दिनों 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह मिरर के सामने अपनाे सिक्स पैक एब्स दिखाते खड़े थे। फिटनेस के पैरामीटर पर तो वह खरे उतरे, लेकिन मैदान पर कोई छाप नहीं छोड़ पा रहे। देश में इस वक्त देवधर ट्रॉफी जारी है। वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में साउथ जोन की ओर से खेलते हुए वह काफी महंगे साबित हुए। दो विकेट जरूर मिला, लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए। सचिन तेंदुलकर के इकलौते बेटे को अभी काफी मेहनत और खेल पर फोकस करने की जरूरत है।सेंट्रल जोन के खिलाफ 1 अगस्त को हुए मैच में साउथ जोन के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने दो विकेट लेने के लिए 10 ओवर में 65 रन खर्च कर दिए। सेट बल्लेबाज यश दुबे का विकेट लिया, जो 77 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अर्जुन ने इसके बाद शिवम मावी को आउट किया। नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्हें एक विकेट मिला था। सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग करते हुए 261/9 रन बनाए। जवाब में साउथ जोन ने 10 गेंद पहले ही सात विकेट से मैदान मार लिया।इससे पहले अर्जुन को बीसीसीआई ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 20 दिवसीय शिविर के लिए बुलाया था। अपने घरेलू शहर मुंबई में मौका न मिलने के बाद गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर चुके हैें। तीन मैच खिलाने के बाद उन्हें और मौका नहीं मिला,।ईस्ट जोन ने वेस्ट जोन को हरायारियान पराग के तीन मैच में दूसरे शतक और मणिशंकर मूरासिंह के पांच विकेट की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने मंगलवार को लीग मैच में पश्चिम क्षेत्र को 157 रन से हरा दिया। इस जीत से पूर्व क्षेत्र की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसके शीर्ष पर चल रहे दक्षिण क्षेत्र के समान 16 अंक हैं। पराग ने सिर्फ 68 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से नाबाद 102 रन की पारी खेली जिससे पूर्व क्षेत्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया। मूरासिंह ने इसके बाद सात ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पश्चिम क्षेत्र की टीम 34 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई। उत्कर्ष सिंह ने भी पूर्व क्षेत्र की ओर से अर्धशतक जड़ने के साथ तीन विकेट चटकाए। कुमार कुशाग्र (47 गेंद में 53 रन, छह चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा।WI vs IND: फिफ्टी, फिफ्टी और फिर फिफ्टी… ईशान किशन ने संजू सैमसन के लिए बंद किए वर्ल्ड कप के दरवाजे!World Cup 2023 की रेस में पिछड़े ये तीन सूरमा, भारतीय स्क्वॉड से पत्ता कटना तय!