हार्दिक पंड्या से लेनी चाहिए रोहित शर्मा को सीख, दिखा दिया कैसे होती है विश्व कप की तैयारी

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इसी साल भारत में होने जा रहा है। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि उसकी तैयारियों पर चौतरफा सवाल भी उठ रहे हैं। क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की तैयारी विश्व कप के लिए कुछ पुख्ता नजर नहीं आ रही है। खुद कप्तान रोहित और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान पर नहीं उतरे थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी की कर रहे हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हार मिली थी। पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने जरूर पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने साफ तौर से कह दिया है कि इस हार से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।एक साल पहले हो गई है विश्व कप की तैयारीमैच में मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को चांस दे रहे हैं। नए खिलाड़ी हैं तो वह गलती करेंगे लेकिन हमें उस गलती से सीख मिलेगी और हम आगे बेहतर करेंगे। ऐसे में उन्होंने बिल्कुल साफ कर दिया कि वह विश्व कप की तैयारी यहीं से शुरू कर चुके हैं।बता दें कि टी20 फॉर्मेट विश्व कप की शुरुआत अगले साल 2024 होगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज में ही होना है। वहीं टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या के पास अच्छा मौका है कि वह विश्व कप के लिए इसी दौरे से एक मजबूत तैयारी शुरू कर दें।रोहित शर्मा को क्यों लेनी चाहिए हार्दिक सीखहार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का भावी कप्तान बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हार्दिक को कप्तान बनाने की तैयारी भी लगभग शुरू हो चुकी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक को ये भी पता है कि वह आगे आने वाले समय में टीम इंडिया के भावी कप्तान हैं।ऐसे में वह चाहते हैं कि विश्व कप में वह एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरे। वनडे विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की तैयारियों पर खूब सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि टॉप ऑर्डर के अलावा मध्यक्रम में अभी भी कई तरह की कई सवाल खड़े हो चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि रोहित विश्व कप की तैयारी के लिए समय नहीं मिला था। ऐसे में जो हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में कर रहे हैं वह रोहित शर्मा से कई बेहतर है।Alex Hales: ड्रग्स के कारण बैन फिर इंग्लैंड को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यासTamim Iqbal: रिटायरमेंट, फिर एक ही दिन बाद वापसी, अब छोड़ी कप्तानी, एशिया कप से पहले गजब ड्रामाManoj Tiwary Retirement: थैंक यू… वेस्टइंडीज दौरे के बीच फैंस को झटका, बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने लिया क्रिकेट से संन्यास