नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग रिटायरमेंट के बाद भी कम नहीं हुई है। सचिन तेंदुलकर से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी के लिए भी फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में जब सचिन खुद अपने फैंस से ये कहे की आपको जो पूछना है वह मुझसे पूछ सकते हैं तो उनके प्रशंसकों के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। ऐसा ही कुछ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #AskSachin के साथ अपने फैंस से मुखातिब हुए।इस दौरान फैंस ने सचिन से सैकड़ों रोचक सवाल पूछे जिसमें एक सवाल 2011 विश्व कप के फाइनल मैच से भी जुड़ा हुआ था। आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। फाइनल में सचिन तेंदुलकर सिर्फ 18 रन ही बना सके थे। सचिन को लसिथ मलिंगा ने आउट किया था।#AskSachin पर उनके आउट होने को लेकर सवाल पूछा गया कि, ‘जब आप आउट होने के बाद वापस जा रहे थे तो आपने विराट कोहली से क्या बात की थी।’ इस पर सचिन ने रिप्लाय देते हुए कहा, ‘अभी भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है।’ श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में वीरेंद्र सहवाग और सचिन के जल्दी आउट होने के बाद गौतम गंभीर ने एक छोर को संभाले रखा था। वहीं मैच में विराट कोहली ने 49 गेंद में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके लगाए थे।गौतम गंभीर ने बनाए थे 97 रनविश्व कप 2011 के फाइनल मैच में टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बेहतरीन पारी खेली थी। गंभीर ने 122 गेंद का सामना करते हुए बेहतरीन 97 रन बनाए थे। हालांकि वह सिर्फ 3 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 9 चौके भी लगाए थे।धोनी के बल्ले से निकला विजयी शॉटगौतम गंभीर के आउट होने से पहले टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके साथ एक शानदार साझेदारी की। गंभीर आउट हो गए लेकिन धोनी ने विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा और उनको साथ मिला युवराज सिंह का। धोनी ने ही टीम इंडिया के लिए विजयी शॉट लगाया। धोनी ने विश्व कप 2011 के फाइनल मैच में 79 गेंद में 91 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए।वहीं युवराज सिंह ने 24 गेंद में 21 रनों का शानदार योगदान दिया था। इस तरह फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से हराया था।क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में… ICC रैंकिंग में बरकरार है सूर्यकुमार यादव का जलवाAUS Squad vs IND: WTC फाइनल में भारत से लोहा लेंगे ये ऑस्ट्रेलियाई, विध्वंसक खिलाड़ी की 4 साल बाद वापसीPak vs NZ: बाबर-रिजवान सब हो गए हवा, न्यूजीलैंड के आगे घुटनों पर आया पाकिस्तान