Aakash Chopra: सिर्फ इंग्लैंड में ही क्यों… आकाश चोपड़ा ने WTC के फाइनल वेन्यू पर उठाए कई बड़े सवाल – aakash chopra on world test championship final nuteral venue

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि यह मुमकिन न्यूजीलैंड द्वारा श्रीलंका को क्राइस्टचर्च में हरा कर ही हो पाया। इसी के साथ अब रोहित शर्मा एंड कंपनी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। यह फाइनल मुकाबला 8 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। ऐसे में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वेन्यू को लेकर बड़ी बात की है। उन्होंने डब्ल्यूटीसी का फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही होने पर कुछ सवाल उठाए हैं।आकाश चोपड़ा ने उठाए डब्ल्यूटीसी के फाइनल वेन्यू पर सवालमौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने ट्विटर का सहारा लेते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल वेन्यू पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही क्यों होते हैं? माना यह न्यूट्रल वेन्यू है लेकिन यह एशियाई कंडीशंस से पूरी तरह से अलग है। फाइनल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच क्यों? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन चुनने के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन क्यों नहीं? न्यूट्रल और घर पर एक-एक टेस्ट मैच का आयोजन क्यों नहीं करवाया जाता?’आकाश चोपड़ा ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोई भी टूर्नामेंट अपना विजेता तय करने के लिए 2 साल तक नहीं खेला जाता है। मेरे मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केवल एक मुकाबला नहीं होना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट एक विचित्र खेल है यह 5 दिन तक चलता है। टेस्ट चैंपियनशिप 2 साल तक चलती है। तो निश्चित रूप से फाइनल के लिए 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा सकता है।’ध्यान रहे कि भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। 2021 में डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी थी। वह मुकाबला इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला गया था।IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का नहीं छूटेगा रोहित सेना से पीछा, यहां भारत लगातार दूसरी बार खेलेगा WTC FinalWTC Final में पहुंच गए हैं यार… टेंशन में थी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने यूं ही दी खुशखबरी