ab de villiers suggest new batting position for virat kohli

दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्तों में शामिल डिविलियर्स का मानना है कि वह मध्यक्रम में हर भूमिका निभाकर पारी के सूत्रधार बन सकते हैं। युवराज सिंह के क्रिकेट से संन्यास के बाद से भारत को चौथे नंबर के लिये सही विकल्प नहीं मिला है। दो महीने बाद भारत में वनडे विश्व कप होना है और इस क्रम को लेकर बहस जारी है।डिविलियर्स ने क्या कहा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के साथ करीब 10 साल खेलने वाले डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिये चौथे नंबर पर कौन उतरेगा। मैंने सुना है कि विराट उतर सकते हैं। मैं भी इसका समर्थक हूं। विराट चौथे नंबर के लिये परफेक्ट हैं। वह पारी का सूत्रधार बन सकता है और मध्यक्रम में हर भूमिका निभाने में सक्षम है। हमें पता है कि उन्हें तीसरे नंबर पर उतरना पसंद है। उन्होंने अपने सारे रन उसी क्रम पर बनाये हैं लेकिन आखिर में अगर टीम आपसे कोई विशेष भूमिका चाहती है तो आपको उसे निभाना होता है।’चौथे नंबर पर कोहली का रिकॉर्डविराट कोहली ने चौथे नंबर पर भी 39 पारियों में 1767 रन बनाये हैं। 2011 वर्ल्ड कप में कोहली इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। उस समय सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी पारी की शुरुआत करती थी। तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर और चौथे पर विराट कोहली आते थे। लेकिन जल्द ही कोहली ने नंबर-3 को अपना बना लिया। वह आखिरी बार चौथे नंबर पर जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले थे।एशिया कप के लिये लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम से बाहर किये जाने से निराश डिविलियर्स ने कहा,‘चहल को बाहर किया गया है। चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिये हैं कि वे किसे चुनेंगे। मैं इससे निराश हूं। युजी उम्दा गेंदबाज है और टीम में लेग स्पिन का विकल्प होना ही चाहिये।’Sourav Ganguly: सिर्फ चौथे नंबर के बल्लेबाज से नहीं मिलेगी ट्रॉफी, एशिया कप की टीम पर गांगुली ने सुनाई खरी-खरी Virat Kohli: क्या विराट कोहली बनेंगे बलि का बकरा… कहीं सचिन वाला हाल ना हो जाए World Cup 2023: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम इंडिया का चयन, स्टार खिलाड़ी को नहीं दी जगह