हाइलाइट्सआबिद अली ने इस वर्ष टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं हाल में बांग्लादेश के खिलाफ आबिद ने टेस्ट सीरीज में 200 से अधिक रन बनाए थे सलामी बल्लेबाज आबिद ने इस वर्ष 9 टेस्ट मैचों में कुल 695 रन बनाए हैं कराचीपाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की ओर खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया।कोच रवि शास्त्री के रवैये से हताश हो गए थे आर अश्विन, सुनाई पूरी कहानीपूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज अशरफ ने कहा, ‘वह आज सुबह 61 रन बनाकर खेल रहे थे जब उसने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उसे अस्पताल भेजना सर्वश्रेष्ठ रहेगा जहां उसकी जांच की जा रही है और उसके कुछ और परीक्षण होंगे।’ यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं।पिता की जिद ने सिद्धार्थ यादव को बनाया क्रिकेटर, अब वर्ल्ड कप में दिखाएगा बल्ले से कमालआबिद ने बांग्लादेश के खिलाफ आबिद ने हाल में बांग्लादेश के साथ संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 87.66 की औसत से कुल 263 रन बनाए थे। उन्हें इस प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। आबिद अली सीजन का छठा फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं आबिद सीजन का अपना छठा फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 51.89 की औसत से कुल 766 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल है। साल 2019 में टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से आबिद पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2021 में 9 टेस्ट मैचों में कुल 695 रन बनाए हैं।