AFG vs PAK: अफगानी पठानों ने बाबर को रुलाए खून के आंसू, ऐसे में तो पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हो जाएगा

हंबनटोटा: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 268 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 86 गेंद में सिर्फ 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 69.77 का रहा। अपनी इस पारी में बाबर ने 4 चौके और और 1 छक्का लगाया, लेकिन उनकी यह धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तानी टीम के लिए आगामी टूर्नामेंट में चिंता का विषय बन सकती है।बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपने शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। ऐसे में ऐशिया कप से पहले यह माना जा सकता है कि बाबर का फॉर्म खत्म हो गया है।इस सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम आजम बिना कोई खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 53 रन जरूर बनाए लेकिन लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा है। ऐसे में एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट बाबर को अपने बैटिंग के पेस को बढाना होगा।मोहम्मद रिजवान ने बनाए 67 रनबाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के लिए तीसरे वनडे में मोहम्मद रिजवान ने 67 रनों की दमदार पारी खेली। रिजवान इस दौरान 79 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में रिजवान ने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। बाबर के साथ रिजवान के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठना स्वभाविक है, क्योंकि इन दोनों की धीमी बल्लेबाजी के कारण अंतिम के ओवरों में निचले क्रम के खिलाड़ी खुलकर बैटिंग नहीं कर पाए थे।निचले क्रम में सलमान ने और नवाज की तेज बैटिंगटॉप ऑर्डर में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी के बाद निचले क्रम में आगा सलमान और मोहम्मद सलमान ने जरूर तेज बैटिंग की। सलमान 31 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा नवाज 25 गेंद में 30 रनों की पारी खेली।Haris Rauf: जिस गेंदबाज के दम पर उछलता है पाकिस्तान उसकी तो गुरबाज ने लंका लगा दी, जमकर हुई कुटाईAsia Cup 2023: भारत के लिए बाबर नहीं ये बल्लेबाज है सबसे घातक, इंजमाम उल हक की गोद में सीखी है क्रिकेटPAK vs AFG 2nd ODI Highlights: भारी ड्रामे के बीच आखिरी ओवर में जैसे-तैसे जीता पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने याद दिला दी नानी