हंबनटोटा: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के रहमानउल्ला गुरबाज ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। गुजबाज ने वनडे क्रिकेट में अपना पांचवां शतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए गुरबाज ने 124 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर जो पहले वनडे में अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे।अपने शतक को पूरा करने के साथ ही गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच के यह मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का निर्णय लिया और टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानउल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने धमाकेदार शुरुआत की।अफगानिस्तान के नंबर एक ओपनर हैं गुरबाजरहमानउल्ला गुरबाज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज हैं। गुजरबाज अफगानिस्तान के लिए 23वां वनडे मैच खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने दमदार खेल दिखाया। इससे पहले 8 वनडे मैचों में गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए 797 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 84.51 का रहा है और चार शतकीय पारी के साथ वह उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की जोरदार तैयारीएशिया कप 2023 को शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। उससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम की तैयारी जबरदस्त चल रही है। टूर्नामेंट की मेजबानी बेशक पाकिस्तान के पास है लेकिन अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम एक दूसरे से टकरा रही है।ऐसे में यह माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारी जोरदार चल रही है।World Cup 2023: नौ घंटे की नींद-योग और प्रोटीन, वर्ल्ड चैंपियन बनाएगी टीम इंडिया को आर्मी ट्रेनिंग!Asia Cup: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने टीम चुनने में कर दी भयानक गलती? हरभजन सिंह ने खोल दी पोलवीरेंद्र सहवाग के 'दो फेस वाले लोग' पोस्ट पर युवी ने जड़ा छक्का, मच गया भयंकर बवाल