नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए अपने खेल से प्रभावित करने वाले अर्जुन तेंदुलकर अचानक से गायब हो गए। हालांकि अब वह देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए मैदान पर उतरेंगे। हालांकि उनके मौजूदा घरेलू टीम गोवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अर्जुन ने पिछले साल ही मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए खेलना शुरू किया था लेकिन अब माना जा रहा है वह गोवा का भी साथ छोड़ सकते हैं।दरअसल बीते 18 जुलाई को गोवा क्रिकेट टीम के लिए 28 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी किया गया था जो कि रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 में संभावित सदस्य होंगे लेकिन अर्जुन तेंदुलकर का नाम उस लिस्ट में नाम शामिल नहीं है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है क्या वह गोवा के लिए आगामी रणजी सीजन में नहीं खेलेंगे। हालांकि देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए ही खेलने वाले हैं।गोवा संभावित रणजी टीम 2023-24बता दें कि साउथ जोन में गोवा की टीम भी आती है। ऐसे में अगर रणजी ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर नाम शामिल नहीं है तो यह भी माना जा रहा है कि वह हो सकता है कि गोवा को छोड़ किसी और टीम के साथ जुड़े लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।कैसा है अर्जुन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शनअर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में अब तक कुल 7 लिस्ट ए और 7 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। लिस्ट ए में अर्जुन ने 8 विकेट लिए हैं जबकि फर्स्ट क्लास में उनके नाम 12 विकेट के साथ 120 रन भी दर्ज है। इसके अलावा वह टी20 में वह 33 विकेट ले चुके हैं।आईपीएल में भी छोड़ी अपनी छापअर्जुन तेंदुलकर को इसी साल मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। मुंबई इंडियंस के लिए वह गेंदबाजी में चार विकेट लिए जबकि बैटिंग में उन्हें बहुत अधिक मौका नहीं मिला।Mukesh Kumar: मेरा सपना सच हो गया, पहले टेस्ट विकेट पर विराट कोहली के रिएक्शन से हैरान थे मुकेश कुमारNigar Sultana: कौन हैं निगार सुल्ताना, बांग्लादेश की वो कप्तान जिससे हुई हरमनप्रीत कौर की भिड़ंतIPL: धोनी के बाद यह सूरमा संभालेगा CSK की कमान! अंबाती रायुडू के बयान से साफ हो गई तस्वीर