Ashes: दूरबीन से मैच पर गड़ाई थी नजर, जीत के बाद कमेंट्री बॉक्स का सीन रौंगटे खड़ा कर देगा – eng vs aus ashes 2023 1st test commentator reaction viral australia win 2 wickets

नई दिल्ली: एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया। अमूमन भारत में टेस्ट मैच काफी ज्यादा बोरियत भरे होते हैं। दर्शक पहले या दूसरे दिन ही खेल से बोर हो जाते हैं। कई बार तो पांच दिन खेलने के बाद भी भारत में टेस्ट मैच का रिजल्ट नहीं निकलता। ऐसा हमें 2023 की बॉर्डर गवासक्र ट्रॉफी के अहमदाबाद टेस्ट मैच में भी देखने को मिला।लेकिन एजबेस्टन में खेला गया एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच में टी20 से भी ज्यादा रोमांच था। ऑली रॉबिन्सन द्वारा डाली गई मैच की आखिरी गेंद तक इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह मैच कौन जीतने वाला है। वहीं मैदान और घरों में दर्शक मैच पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे थे कि आखिर यह मैच कौन जीतेगा। जब तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने चौका नहीं लगाया तब तक किसी की जीत पक्की नहीं थी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की भी सांसे अटकी हुई थी। ऐसे में कमेंटेटर भी अपना दिल थाम कर कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में अब एक वीडियो सामने आ रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।कमेंटेटर का रिएक्शन हुआ वायरलजब एशेज के पहले टेस्ट का रोमांच चरम पर था तो, कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटर भी दूरबीन के सहारे मैच पर अपनी नजरें पूरी तरह से रखे हुए थे। ऐसे में जब पैट कमिंस ने ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर चौका लगाया तो ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट जो कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर रहे थे। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। कंगारू टीम के जीतने के बाद एडम कॉलिंस (ऑस्ट्रेलिया पत्रकार)की अवाज में एक अलग ही जोश दिख रहा था। उनकी अब इस कमेंट्री की वीडियो भी चर्चा में है।World Cup 2023: वनडे विश्व कप पर पाकिस्तान ने फिर लिया यू टर्न, कम नहीं हो रहे नखरेकुछ ऐसा रहा मैच का हालइंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पहले ही दिन अपनी पारी को घोषित कर दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 386 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के पास दूसरी इनिंग में सिर्फ 7 रन की लीड थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 273 रन पर समेट दिया। अब कंगारुओं को मैच जीतने के लिए 281 रन की जरूरत थी। मैच के आखिरी दिन आखिरि सेशन में दो विकेट रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अब 5 मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 से आगे है।ENG vs AUS: तब दो रन से हारा था ऑस्ट्रेलिया, 18 साल पुराना जख्म, 281 रन बनाते ही इतिहास रच जाएंगे कंगारूAshes 2023: शुभमन गिल के साथ हुई थी बेईमानी! एक जैसे कैच के लिए अंपायरों के अलग-अलग फैसलेThe Ashes: पैट कमिंस ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द एशेज’, हक्का-बक्का रह गया इंग्लिश बल्लेबाज