लंदन: एशेज सीरीज 2023 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में रूट ने 106 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जो रूट ने पारी में जो एकमात्र छक्का लगाया वह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। रूट ने यह छक्का मिचेल मार्श की गेंद पर जड़ा।पारी का 34 वां ओवर करने आए मार्श के खिलाफ 5वीं गेंद पर रूट ने थर्ड मैन के ऊपर से रैंप शॉट लगाते हुए सबको चौंका दिया। टेस्ट क्रिकेट में शायद ही कोई बल्लेबाज इस तरह का शॉट खेलते हुए दिखाई देता है। जो रूट के इस रैंप शॉट की तुलना टी20 क्रिकेट से हो रही है। रूट के इस शॉट की तारीफ होनी भी चाहिए क्योंकि उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग वह बेहद शानदार रहा। हालांकि वह अपने शतक से जरूर चूक गए।इंग्लैंड के पास 377 रनों की बढ़तपांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 377 रनों की बढ़त बना ली है। हालांकि उसके 9 विकेट गिर गए हैं। खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी को स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन आगे बढाएंगे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट के अलावा जैक क्राउले और जॉनी बेयरस्टो ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। क्राउले ने 73 रन बनाए जबकि बेयरस्टो के बल्ले से 78 रन निकले। वहीं बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने 42-42 रनों का योगदान दिया।इस तरह खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट 389 रन बना चुकी है। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके जबकि टॉड मर्फी के खाते में तीन विकेट आया। वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।पहली पारी में 283 रन बनाई थी इंग्लैंडद ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 295 रन ही बना पाई थी और उसे पहली पारी 12 रनों की मामूली बढ़त मिली थी।एक ओवर में 7 छक्के, गेंदबाज के आंसू निकल गए, टी20 क्रिकेट की सबसे विध्वंसक बैटिंगJames Anderson: वर्ल्ड क्रिकेट का बूढ़ा शेर, 41 की उम्र में भी दहाड़ रहा, एशेज के बाद भी रिटायरमेंट का इरादा नहींStuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ने सभी को चौंकाया, एशेज सीरीज के बीच में किया संन्यास का ऐलान