Ashes 2023: धोखेबाज ऑस्ट्रेलिया! लॉर्ड्स टेस्ट में हुआ भयंकर बवाल, कंगारू टीम की गजब बेइज्जती

लंदन: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर बखेड़ा हो गया है। इस कारण स्टेडियम में बैठे इंग्लैंड के समर्थकों ने धोखेबाज ऑस्ट्रेलिया के नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, लंच ब्रेक के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अपने ड्रेसिंह रूम की तरफ जा रहे थे तो उस दौरान एक दर्शक ने मौखिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया।हालांकि उस दौरान मामले को शांत कर लिया गया लेकिन जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद इंग्लैंड के समर्थकों में घोर निराशा छा गई। क्योंकि बेन स्टोक्स के बेयरस्टो ही आखिरी बल्लेबाज से जो इंग्लैंड की जीत की उम्मीद थे।क्या है पूरा मामला?दरअसल पारी के 52वें ओवर में बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाने दिया। वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया।बेयरस्टो इससे भौचक्के रह गए और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया। बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिए। स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘धोखेबाज…धोखेबाज…’ का नारा लगाने लगे।स्टोक्स ने निकाला ग्रीन पर अपना गुस्साबेयरस्टो के आउट होने तक 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स ने इसके बाद कैमरून ग्रीन पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने ग्रीन के ओवर में तीन चौके जड़ दिए। उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और फिर हैट्रिक छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर से इंग्लैंड ने 24 रन बटोरे। स्टोक्स ने 62 रन से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 16 गेंद लिए।Ashes 2023: बेन स्टोक्स के तूफानी शतक से टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट क्रिकेट का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगाAshes 2023: ऑस्ट्रेलिया की सरेआम ‘बेईमानी’, खेल भावना की तो धज्जियां उड़ा दी, क्या सच में आउट थे जॉनी बेयरस्टो?Nathan Lyon Video: गजब! शेर के जिगर वाला दिलेर ‘लायन’, एक टांग पर बल्लेबाजी करने पहुंच गया मैदान पर