एजबेस्टन: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद अपना बैट हवा में उछाल दिया। फिर उसे जमीन से उठाने के बाद हवा में लहराया तो बैट के पिछले हिस्से पर ‘न्यू बैलेंस’ लिखा नजर आया। हो सकता है कि यह किसी ब्रैंड का नाम हो, लेकिन ये दो शब्द शायद इंग्लैंड के ‘बाजबॉल’ क्रिकेट का जवाब थे। इंग्लिश टीम अपने अंदाज में खेलेगी तो ऑस्ट्रेलिया को भी मैच में संतुलन बनाने आता है। कमिंस ने कुछ ऐसा किया है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहली गेंद पर चौका खाने वाले कमिंस ने खेल का अंत अपने बल्ले से चौका लगाकर किया। कमिंस ने एक ऐसा मैच जीत लिया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी।बाजबॉल पर उठने लगे सवालऑस्ट्रेलिया की इस अप्रत्याशित जीत के बाद मेजबान इंग्लैंड की ‘बाजबॉल’ स्ट्रैटिजी पर सवाल उठने लगे हैं। टेस्ट बैटिंग में अटैक का तड़का लगाने और पहले दिन ही पारी घोषित करने के इंग्लैंड के फैसलों को अति आत्मविश्वास बताया जाने लगा है। हालांकि, लगता नहीं कि इंग्लैंड की टीम इस तरीके को बदलने जा रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए लीक से अलग हटकर फैसले लेते रहेंगे। अगर नतीजा टीम के हक में नहीं रहा तो भी शिकायत नहीं करेंगे और हम जो करते आ रहे हैं उस पर अमल करेंगे।Ashes 2023: बेन स्टोक्स को ले डूबा उनका ओवरकॉन्फिडेंस! कहां हुई इंग्लैंड से चूक?पैट कमिंस भी सपोर्ट मेंइंग्लैंड ऐसी पहली टीम है जिसने पहले बैटिंग करते हुए पारी घोषित करने के बाद एक साल में दो टेस्ट मैच गंवाए हैं। इसी साल उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट 1 रन से गंवाना पड़ा है जबकि अब ऑस्ट्रेलिया ने उसे करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराया। बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम का अपनी नई रणनीति के साथ सफलता प्रतिशत बेहतर है। मजे की बात है कि इंग्लैंड के तरीके पर उठे सवाल पर कमिंस ने कहा कि हर किसी को अपने तरीके से खेलना चाहिए। कमिंस ने कहा, ‘दोनों टीमों की अपनी शैली है। यही सीरीज की सुंदरता है। हम दोनों अपनी ताकत से खेलेंगे। मुझे नहीं पता कि कौन सा बेहतर है लेकिन मनोरंजन के लिए यह अच्छा है।’गालीगलौज करने वाले ओली रॉबिन्सन पर मेहरबान मैच रेफरी, नहीं लगा कोई जुर्माना, ख्वाजा का बयान हैरान कर देगा