Asia Cup: मुझमें कोई इगो नहीं, मेरा कोई अहंकार नहीं… जसप्रीत बुमराह के लौटते ही क्यों सफाई देने लगे मोहम्मद शमी – mohammed shami says he dont have any ego he can bowl with new ball or at death

पालेकल: मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नई गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है। एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ देखना यह होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नई गेंद कौन संभालेगा। बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे श्रृंखला में नई गेंद संभाली थी ।शमी ने एशिया कप से पहले स्टार स्पोटर्स से कहा , ‘मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है। मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है। हम तीनों (बुमराह, शमी और सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है। अगर मुझे नई गेंद दी जाती है या जब भी गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं।’Asia Cup 2023: श्रीलंका पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन क्या-क्या किया, कब शुरू करेगी प्रैक्टिस?उन्होंने कहा, ‘सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है, लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी प्रारूप में कोई दिक्कत नहीं है। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है। अगर ऐसा कर सके तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा। मोहम्मद शमी की माने तो, ‘जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था। हमें उसकी कमी खली, उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है। वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है। उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा।’Pakistan Cricket Team: आया राम गया राम वाली टीम कैसे बन गई नंबर एक, 2019 के बाद पाकिस्तान ने यूं बदली अपनी किस्मत