Asia Cup 2023: क्या रोहित शर्मा के चलते हुआ तिलक वर्मा का सिलेक्शन, खब्बू बल्लेबाज को याद आई IPL की बात – tilak varma expresses excitement on 2023 asia cup selection talks about relation with rohit sharma

डबलिन: बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की जिंदगी पिछले तीन महीने में पूरी तरह बदल गई। मई-जून में हुए आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें जुलाई में टीम इंडिया में जगह मिल गई। इसी महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले तिलक फिर आयरलैंड दौरे के लिए चुने गए। अब सिर्फ सात टी-20 खेलने के बाद ही उन्हें एशिया कप में एंट्री मिल गई। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं।तिलक वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाए हैं, उन्होंने इस दौरान पांच शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वर्मा ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, ‘मैं एकदिवसीय क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं। मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं वनडे में सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा। मैंने भारत के लिए वनडे खेलने का सपना हमेशा देखा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मेरा सपना था कि भारत के टी-20 में पदार्पण करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं। मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया। मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं। रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे। मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था, लेकिन उन्होंने मुझे खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो मैं उन से संपर्क कर सकता हूं।’क्या वर्ल्ड कप में भी एशिया कप वाली टीम ही खेलेगी?