नई दिल्ली:एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है जिसको लेकर जमकर बवाल चल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी यानी टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान पूरी तरह से हिल गया है। उन्हें यह बात बिल्कुल हजम नहीं हो रही है। पाकिस्तान भारतीय टीम को एशिया कप में बुलाने के लिए अपनी पूरी जान झोंक रही है। लेकिन बीसीसीआई का इस पर कहना है कि भारत पाकिस्तान के साथ अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेगा। हिन्दुस्तान के इस फैसले से पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप की मेजबानी भी छिन सकती है। वहीं अब इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजंन सिंह ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए- हरभजन सिंहभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए एशिया कप वाले मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान ट्रेवल नहीं करना चाहिए। वहां हमारे खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही होने चाहिए। भज्जी ने यहां तक कह दिया कि अगर आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कभी पाकिस्तान को मिली तो तब भी टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।IPL 2023: कौन है साउथ अफ्रीका का चैंपियन प्लेयर मगाला, जो CSK के लिए खेलेगापाकिस्तान का पीएम खुद वहां सुरक्षित नहीं है- हरभजन42 वर्षीय हरभजन सिंह ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि पाकिस्तान में उनके खुद के प्रधीनमंत्री सुरक्षित नहीं है तो भारतीय खिलाड़ी कैसे सेफ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पर कभी-भी गोली चल जाती हैं। भज्जी का मानना है कि टीम इंडिया का वहां खेलना खतरे से खाली नहीं है। उनपर किसी भी समय गोली चल सकती है। बहरहाल, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोहित सेना एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ट्रेवल करती है या नहीं।हमें भी मिली थी भारत से धमकी, टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए शाहिद अफरीदी ने चला नया पैंतराShoaib Akhtar: मेरे पास तो दिल्ली का आधार कार्ड है… यूएई में ये क्या बोल बैठे शोएब अख्तर