नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। फैंस बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों ने पिछली बार साल 2013 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण अब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वि देश सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आपस में टकराते हैं। मैदान पर रोमांचक जंग से पहले इंटरनेट ने दोनों देशों की दोस्ती का एक दिल छू लेने वाला उदाहरण देखा, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की मुलाकात बॉलीवुड स्टार सोहेल खान और आफताब शिवदासानी के साथ एयरपोर्ट पर हो गई।अपने दौर के महान ऑलराउंडर्स में शुमार शाहिद अफरीदी टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में थे, जिसमें उन्होंने जीटी-20 कनाडा और यूएस मास्टर्स टी-10 में भाग लिया था। अफरीदी ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और आफताब शिवदासानी के साथ हवाई अड्डे पर अपनी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में अफरीदी और दोनों सितारों को लाइव बातचीत करते देखा जा सकता है।अफरीदी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पिछले 40 दिनों में जीटी-20 कनाडा और यूएसए के लिए यूएस मास्टर्स टी-10 और शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए कई चैरिटी प्रोग्राम के लिए कनाडा में हूं। मुझे पाकिस्तान की याद आती है। एक बात निश्चित है, खेलों विशेष रूप से क्रिकेट के अलावा कुछ भी लोगों को एकजुट नहीं करता है। इस खेल से प्यार करें।’एशिया कप में फाइनल समेत भारत-पाकिस्तान की कम से कम तीन बार टक्कर हो सकती है। यह वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका भी होगा। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को इसके लिए तैयार किया जा चुका है। भारत अपनी मेजबानी में हो रहे इस वर्ल्ड कप को जीतकर तीसरे टाइटल पर कब्जा करना चाहेगा।Asia Cup 2023: प्लानिंग की जगह मातम? ओपनिंग मैच से पहले दुखड़ा रोने लगे बाबर आजम धोनी-कोहली की टीम में क्या फर्क था, किसकी कप्तानी में कौन निखरा? दोनों के साथ खेल चुके खिलाड़ी ने बताया