सिडनीभारत के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने समर्थन किया है। फिंच ने कहा कि अगर अलग-अलग बायो बबल में चीजों का बेहतर तरीके से प्रबंध किया गया होता तो लेंगर अच्छा कर सकते थे।फिंच ने कहा, ‘मेरे ख्याल से कुछ चीजों में संयोजन की बात है। अगर बायो बबल में चीजों का प्रबंध सही होता तो वह बेहतर कर सकते थे। यह ऐसी चीज थी जिसे हर खिलाड़ी और हर कोच खुद पर प्रतिबिंबित करेगा। जिस तरह से उन्होंने इसका सामना किया और जिस तरह से इसे खिलाड़ियों ने स्वीकार किया वो काबिले तारीफ था।’IND vs ENG Test Series : चोटिल शुभमन गिल की जगह इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग XI में एंट्री, जानें कौन है दौड़ में सबसे आगेलैंगर का कोच के रूप में कार्यकाल आम रहा है। मई 2018 में पद संभालने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रारूपों में 50 फीसदी मैच जीते हैं। कप्तान ने कहा, ‘हम सभी 100 फीसदी लेंगर के साथ हैं, जिस तरह उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कोचिंग की है वो शानदार है। मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छी सफलता प्राप्त की है। हमारे हिसाब से यह काफी सकारात्मक है।’भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया कोचिंग का मूलमंत्र, कहा यह असल में मैन-मैनेजमेंट है